ग्राम पंचायत ढकरवारा में सड़कों की हालत खस्ताहाल, गंदगी भरे रास्ते से निकलकर मंदिर जा रही है महिलाएं

झांसी : विकास के दावों की ग्रामीणों ने पोल खोल दी, ग्राम प्रधान को विकास के नाम पर अवॉर्ड मिले थे। मऊरानीपुर विकास खण्ड मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत ढकरवारा को भले ही सरकार द्वारा अवॉर्ड देकर नवाजा गया हो। परंतु ग्रामीणों की मानें तो धरातल पर विकास कोसों दूर नजर आ रहा है। वहीं स्वच्छता अभियान को भी पलीता लगाया जा रहा है। गाँव मे गंदगी व्याप्त है। जगह जगह कूड़े कचड़े के ढेर लगे हुए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गाँव की सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है जिससे निकलने में परेशानी हो रही है। मंदिर जाने के लिए महिलाओं को कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ रहा है। गाँव के क्षेत्र पंचायत सदस्य की माँ श्रीमती सुशीला ने बताया कि ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य से रंजिश मानता है। जिससे मेरे मकान के सामने सड़क नहीं बनवाई गई। सड़क नहीं बनने से बरसात में घर के सामने पानी भरा रहता है। जिससे हम लोगों को निकलने में भारी परेशानी होती है। ग्रामीण श्याम ने बताया कि गाँव के बीचोंबीच स्थित प्राचीन कुँआ को कचड़ा घर बना दिया है। कुँए में कचड़ा डालकर उसका अस्तित्व खत्म किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है गाँव में लाखों की लागत से बनाया गया लक्ष्मीबाई पार्क का ताला लगा रहता है। जिससे लोग पार्क में नहीं पहुँच पाते हैं। और न ही कोई व्यायाम योगा कर पा रहे हैं। ग्राम के बृद्ध मंजू ने बताया कि अभी तक न तो पेंशन का लाभ मिल रहा और न ही आवास योजना का लाभ मिला है। मातादीन ने बताया कि मैंने प्रधान से कई बार पेंशन दिलवाने की माँग की। लेकिन आज तक मुझे पेंशन नहीं मिली। ग्राम के घनेन्द्र त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि ग्राम में विकास कार्यो में भारी अनियमितता की गई। ग्राम पंचायत में कराए गए सभी निर्माण कार्यों की टी ए सी जाँच कराने की माँग की है। इनका कहना है इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जाँचकर सड़कों की मरम्मत व गंदगी की सफाई कराई जाएगी। पार्क में ताला नहीं लगाना चाहिए। यदि लगा है तो उसको खुलवा दिया जाएगा। और साफ सफाई करवाकर दी जाएगी। जिससे लोग घूम सके और योग व्यायाम कर सके। गाँव में काम हुए हैं। विकास कार्यों और अभिलेखों के आधार और अवॉर्ड मिले हैं।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.