चकाडोरी धाम में भव्यता से मनाया गया भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव

झांसी : अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को चकाडोरी धाम में भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम भगवान का अभिषेक पूजन उपरांत भक्तों ने भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित पूजन कर तदुपरांत महाआरती हुई।अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित महेश चंद्र विदुआ ने भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन शैली को आत्मसात करने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चकाडोरी धाम के महंत राकेशदास जी महाराज ने कहा कि हम सभी को भगवान श्री परशुराम जी की तरह दृढ़ संकल्प बन विभिन्न सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर समाज कल्याण की ओर अग्रसर रहना चाहिए।।इस अवसर पर राजा भैया सौनकिया,अनिल तिवारी,सत्यप्रकाश तिवारी,चंद्रप्रकाश द्विवेदी,शशिकांत तिवारी,अखिलेश तिवारी,सार्थक नायक,जे.जे.मिश्रा,रमेश पटेरिया मिंटू,सुमित पाठक सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन अनुज द्विवेदी ने एवं आभार विशाल द्विवेदी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर गिरिजा नंदन दीक्षित,घनाराम मिश्रा,विष्णु दत्त तिवारी,नितिन मिश्रा,रामकुमार उपाध्याय,रामजी विदुआ,अभिषेक चतुर्वेदी,योगेश व्यास,रमाकांत कौशिक,श्याम विदुआ,कमलेश द्विवेदी,शिवम तिवारी केरोखर,शिवम तिवारी सिमरधा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.