IAS अधिकारी का कार्ड दिखाकर लाखों की ठगी, पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की

झांसी : लहचूरा थाना क्षेत्र से खबर, फर्जी IAS अधिकारी का कार्ड दिखाकर लाखों की ठगी, पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, पीड़ित संतोष कुमार कुशवाहा ने अवगत कराया कि मेरे मित्र प्रमोद कुशवाहा ने घाट लहचूरा निवासी- भानु प्रकाश कुशवाहा उर्फ बबलू एवं कुलदीप सिंह से मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर मिलवाया तथा प्रमोद ने मुझसे कहा कि भानु प्रकाश मेरे रिश्तेदार है यह दोनों लोग म०प्र०) में किसी भी विभाग में नौकरी लगवाते है या कोई भी बिगड़ा काम हो निपटवा देगें तो मुझे विश्वास हो गया कि ये मेरा भी काम करवा देगें , उक्त दोनों आरोपियों ने बातों में लेकर मुझसे लगभग (पन्द्रह लाख रूपये) ले लिए जिसका साक्ष्य मेरे पास उपलब्ध है प्रमोद ने प्रार्थी से कहा कि यह मेरे रिश्तेदार है बीच में आपका काम निपटवा देगें मेरी जवाबदारी उनको पैसा दे दिए भानुप्रकाश ने अपनी बेटी शिवानी IAS बताया जिससे प्रार्थी को विश्वास हो गया ठगी करने वालों ने IAS ऑफीसर का ज्वाईनिंग लेटर दिखाया गया तो प्रार्थी को विश्वास हो करीब तीन वर्ष उक्त आरोपी प्रार्थी को कार्य कराने का आश्वासन देते रहे, पीड़ित ने उक्त लोगों से अपनी धनराशि की मांग की तो उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने लगे पीड़ित ने लहचूरा पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की।
रिपोर्ट - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.