झाँसी पुलिस को बड़ी कामयाबी,पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

झाँसी - थाना उल्दन पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी टहरौली के निर्देशन और पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पुत्र निर्मल कुशवाहा, निवासी ग्राम सेमरी थाना गरौठा, उम्र लगभग 23 वर्ष है। उसके विरुद्ध थाना उल्दन में पंजीकृत मुकदमा संख्या 74/2025, धारा 65(1)/351(3) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट के अंतर्गत गंभीर आरोप हैं। पुलिस के अनुसार, 2 मई को उल्दन थाना अध्यक्ष दिनेश कुरील, उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, कांस्टेबल दीपचन्द मौर्य व चालक रोहित कुमार सरकारी वाहन से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त बगंरा हाईवे पुल के नीचे संदिग्ध अवस्था में खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम व मुकदमे से संबंधित जानकारी स्वीकार की। उसे विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष दिनेश कुरील उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, कांस्टेबल दीपचंद्र मौर्य और चालक रोहित कुमार शामिल थे।

संवाददाता - धीरेंद्र सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.