श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का वीरभूमि झाँसी में भव्य स्वागत

झाँसी - जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की मोक्षस्थली गिरनारजी (गुजरात) के लिए निकली श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का वीरभूमि झाँसी में भव्य स्वागत हुआ। विश्व जैन संगठन के संयोजन में दिल्ली से शुरू हुई यह पदयात्रा जैसे ही झाँसी पहुंची, पूरे नगर में भक्ति और आस्था की लहर दौड़ गई। बीकेडी चौराहे पर यात्रा का स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं ने अहिंसा रजत रथ पर विराजित भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा का दर्शन कर मंगल आरती उतारी। इस भव्य यात्रा में 1008 फुट लंबा तिरंगा और विशाल धर्मध्वजा आकर्षण का केंद्र रहे, जो धर्म और राष्ट्रप्रेम का संगम दर्शाते रहे। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से यात्रा संयोजक एवं विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन, को-ऑर्डिनेटर अंचल जैन (ललितपुर), उपाध्यक्ष यश जैन, श्रीमती रुचि जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन 'आदित्य', दिगम्बर जैन पंचायत समिति अध्यक्ष अजित कुमार जैन, उपाध्यक्ष यूथप सर्राफ 'पिंकी', महामंत्री वरुण जैन, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, ऑडिटर राजकुमार भण्डारी, प्यावल मंत्री खुशाल जैन, भगवान महावीर लोककल्याण समिति के महामंत्री शैलेन्द्र जैन प्रेस, रमेशचंद्र अछरौनी, चैनरूप जैन प्रसन्ना, दिनेश जैन डीके (अध्यक्ष, पुलक जन चेतना मंच), मनोज सिंघई, अलंकार जैन, एंजी एम.के. जैन, अशोक जैन रतनसेल्स, सुभाष जैन सत्यराज, पदमचंद मिट्ठया, एंजी सतीशचन्द जैन, अरुण सिर्स, प्रदीप महरौनी, विपिन ओम बिजली, मुकेश जैन वीडियो, देवव्रत जैन बबलू, सचिन सर्राफ, संजय जैन कर्नल, डॉ. सचिन जैन वैद्यनाथ, कमलेश रोहित गारमेंट्स, राजकुमार जैन, शरद जैन, प्रदीप छतरपुर, प्रमोद वैरायटी, रमेश बिजली, नवीनबाबू जैन, आशीष नगरा, सुनील बड़ागांव, प्रभात जैन, ज्ञानेंद्र जैन, प्रमोद बब्बा, इंजी. केसी जैन, राजेश दीनदयालनगर, एडवोकेट पवन जैन, जितेंद्रबाबू शामयाना, ऋषभ भण्डारी, सौरभ बिजली, रविन्द्र कोरियर, ऋषभ बरुआसागर, एंजी अनिल जैन, अजय जैन, आलोक बिजली, विकास चिरगांव, नीलेश जैन, नितिन सदर, सुनील अछरौनी, रवि बिजौली, कमलेश कामरेड आदि उपस्थित रहे। महिला समाज की गरिमामयी उपस्थिति में सरोज जैन (अध्यक्षा), सारिका सिंघई, रजनी जैनको, मनीषा सिंघई, नेहा जैन, संगीता जैन, सीमा नायक, अंजू जैन, रश्मि जैन, नम्रता जैन, पिंकी जैन, नीतू जैन, मेघा जैन, दीप्ति जैन, मधु मोदी, प्रभा जैन, सुषमा सिंघई, प्रियंका जैन, दीपाली सिंघई, आस्था जैन सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु सम्मिलित रहीं। बीकेडी चौराहा से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा आंतिया तालाब, आशिक चौराहा, खंडेराव गेट, पंचकुईया चौराहा, कोतवाली, सिन्धी तिराहा, मानिक चौक, मालिनो का तिराहा होते हुए श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर गांधी रोड पहुंची, जहां यह यात्रा एक धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। धर्मसभा में वक्ताओं ने तीर्थस्थलों की सुरक्षा और सनातन परंपरा की रक्षा का संदेश देते हुए आगामी 2 जुलाई को भगवान नेमिनाथ के मोक्षकल्याणक पर्व पर गिरनारजी पहुंचकर निर्वाण लाडू समर्पित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ ने किया जबकि मंगलाचरण आकांक्षा जैन रूबी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
रिपोर्टर : धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.