घुघुआ गांव बरुआसागर के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित कर लोगों की थाली में जहर मुक्त भोजन पहुंचाएगा मानव विकास1 संस्थान

झांसी : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्याम बिहारी गुप्ता के मार्ग दर्शन में सर्किट हाउस में मानव विकास संस्थान के कंधों पर अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण प्रकल्प सौंपते हुए सरकारी योजना के अन्तर्गत गौ वंश के साथ साथ अपने खेतों पर दो गाय रखने हेतु प्रतिमाह तीन हजार रुपए सरकारी अनुदान दिलाते हुये घुघुआ गांव बरुआसागर के किसानों को प्रेरित कर उनके खेत पर गौवंश के गोबर व मूत्र से निर्मित जीवामृत तैयार कराके प्राकृतिक खेती कराने का कार्य कराने का आवाहन किया। मानव विकास संस्थान प्राकृतिक खेती से जहर मुक्त सब्जी व अनाज उत्पादित कर शहर के आम जन को उनकी थाली में जहर मुक्त भोजन उपलब्ध कराने हेतु कमर कस चुका है। माननीय मंत्री जी समय समय पर गांव बरुआसागर में प्रवास कर अधिक से अधिक किसानों को इसका लिए तैयार करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ एम एस निगम ,राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका , डॉ ज्योति वर्मा , गोयनका की प्रिंसिपल पूजा मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे। सभी के प्रति आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।
रिपोर्टर : राजीव
No Previous Comments found.