भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बुंदेलखंड अध्यक्ष ने किया स्वागत

झांसी : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आदरणीय प्रदीप पटेल का स्वागत और सम्मान बजरंग कॉलोनी निवासी अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बुंदेलखंड अध्यक्ष अवधेश निरंजन के निज निवास पर महानगर इकाई के द्वारा फूल माला और बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त सजातीय बंधुओ ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया की संपूर्ण जिले का और बुंदेलखंड का समाज आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है आप सामाजिक उत्थान और देश हित में कार्य करते रहें और आगे बढ़े यही सारी शुभकामनाएं सभी लोगों ने दी साथ ही जिला अध्यक्ष से अनुरोध किया कि समाज में किसी भी तरह का अगर अन्याय ,अत्याचार हो रहा है तो आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप समाज हित में कार्य करने का कष्ट करें। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल  ने कहा कि हम हमेशा समाज हित में कार्य करने के लिए तत्पर है, और जब भी समाज को हमारी जरूरत महसूस होगी हम हमेशा समाज के साथ खड़े रहेंगे। अंत में बुंदेलखंड अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने  आए हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया ,धन्यवाद दिया ,और साथी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भाई प्रदीप पटेल को शुभकामनाएं दी कि आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहें , संपूर्ण बुंदेलखंड की समाज की यही शुभकामनाएं आपके लिए है। इस अवसर पर निम्नलिखित बंधु उपस्थित रहे डॉ बी के निरंजन( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ) विनोद निरंजन( बुंदेलखंड महामंत्री अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा) वीरेंद्र निरंजन ( महानगर अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा) आनंद पटेल बाबूजी बोहरा जिला पंचायत सदस्य ,लोकेंद्र पटेल सवारी ठेकेदार , सुरेंद्र प्रकाश निरंजन वरिष्ठ ,रामकिशन निरंजन ,मधुकर निरंजन,समाजसेवी, ज्ञान प्रकाश गौड़  राघवेंद्र सिंह निरंजन मऊरानीपुर , हिमांशु पटेल, नरेंद्र पटेल,एवं डॉक्टर शिवकुमार कटियार सर ,डॉक्टर पंकज निरंजन डॉक्टर बीके सिंह यूनिवर्सिटी डा कुलदीप निरंजन, श्रीमती अभिलाषा निरंजन, श्रीमती ममता निरंजन (बुंदेलखंड अध्यक्ष, मानव अधिकार संगठन),के सभी साथी एवं अन्य तमाम महान विभूतियां उपस्थिति रही।।

रिपोर्टर : अंकित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.