संस्कृत विद्यापीठ बमनुवां टहरौली के छात्रों ने जिले में अपना परचम लहराया

टहरौली झांसी- उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (10वीं) में संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां के ध्रुवकांत ने 83 फ़ीसदी और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां के ही सुधांशु ने 70 फ़ीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। संस्कृत बोर्ड से संबद्ध जिले के 6 विद्यालयों में छात्रों का परिणाम बोर्ड द्वारा घोषित किया गया पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां के ध्रुवकांत ने 83% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां के ही दीपक तिवारी में 83 फ़ीसदी अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया और संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां के ही सुमित पस्तोर ने 82 फीसदी अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं)में संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां के सुधांशु मिश्रा ने 70 फीसदी अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया दीपिका अहिरवार श्रीरामकृष्ण संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊरानीपुर की छात्रा ने 69 फीसदी अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां के हिमांशु चौबे ने 69 फ़ीसदी अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिले में माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा विक्रम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदर बाजार, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरुआसागर, संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां टहरौली, स्वराज्यानंद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडोरी, रामकृष्ण संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊरानीपुर, श्री जोगेश्वर संस्कृत विद्यापीठ मौजा मढ़ा,संचालित हैं। जिले में पूर्व मध्यमा में टॉप 10 में 8 छात्र संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां टहरौली के एवं 2 छात्र जोगेश्वर संस्कृत विद्यापीठ मौजा मढ़ा के है। वही उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में जिले के टॉप 10 में 9 छात्र संस्कृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनुवां टहरौली के एवं एक छात्रा श्री रामकृष्ण संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊरानीपुर की है। जिले में टॉप करने मेधावियों एवं सभी सफल छात्रों को प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों एवं सभी अध्यापकों द्वारा बधाई दी गई।
रिपोर्टर अंकित
No Previous Comments found.