शिवी के पैर पखारकर संघर्ष सेवा समिति से किया गया विदा,जन जन तक पहुंच रहा संदेश
झाँसी : संघर्ष सेवा समिति द्वारा कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें विदा करने के कार्यक्रमों का अनुसरण करते हुए अब कई लोगों में चेतना जागृत हो रही है। संघर्ष सेवा समिति के कार्यों को देखते हुए बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडल चेयरमैन अशोक जैन अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय पहुंचे। यह अवसर था जब सीपरी बाजार निवासी शिवी वर्मा कलर्स ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची थीं। शिवी के पिता महेश वर्मा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। शिवी का विवाह तय होने पर समिति की सक्रिय सदस्य अंजना यादव के सहयोग से संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां डॉ० संदीप ने उनके विवाह में सहयोग का आश्वासन दिया था। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समिति के सदस्यों द्वारा शिवी के पैर पखारे गए एवं उन्हें उपहार में ट्रॉली बैग, किचन सेट, साड़ी एवं अन्य उपहार देकर बहन के रूप में विदा किया गया। इस भावुक क्षण को देखते हुए बुंदेलखंड दशहरा कमेटी का अध्यक्ष अशोक जैन ने शिवी के लिए ₹5000 की एफ.डी. भेंट करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अशोक जैन ने कहा डॉक्टर संदीप समाज सेवा की औपचारिकता से हटकर धरातल स्तर पर कार्य कर रहे हैं वास्तविकता में ऐसे समाजसेवी बहुत कम मिलते हैं। अपने जीवन काल में मैंने कई सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को देखा है लेकिन डॉक्टर संदीप जिस स्तर पर कार्य कर रहे हैं वह वास्तव में सराहनीय है। हम सभी सहयोगियों ने संघर्ष सेवा समिति का सहयोगी संगठन बनाने का निर्णय लिया है। जल्द ही हम संघर्ष सेवा समिति के सहयोगियों के रूप में जुड़कर डॉक्टर संदीप के समाजसेवी कार्यो को त्वरित वेग से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा अशोक जैन हमारे पिता तुल्य हैं उनके कार्यों को हम सभी बचपन से देखते आ रहे हैं और उनके पथ पर अनुगमन करने का प्रयास करते हैं। यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि झांसी का ऐसा प्रसिद्ध व्यक्तित्व हमसे जुड़कर कार्य करना चाहता है। यदि हर जनपद में अशोक जी जैसे दर्जन भर लोग हमारे साथ आ जाएं तो निश्चित रूप से हम समाजसेवा के क्षेत्र में क्रांति ला सकते हैं। इस अवसर पर मनोज रेजा अनीता सिंह, मीना मसीह, नीलू रायकवार, घनश्याम कुशवाहा, प्रीतम सिंह प्रेमी, ओंकार सिंह सचान (मामा), संदीप नामदेव, राजकुमार गुप्ता सीपरी बाजार, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजीव

No Previous Comments found.