मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु सुनहरा अवसर- सीडीओ

झांसी : मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने झांसी जनपद वासियों को सूचित किया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिये उ0प्र0 शासन द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जोकि जनपद स्तर पर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में संचालित है। उक्त कोचिंग पूरी तरह से निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कोचिंग में यू0पी0एस0सी0, नीट एवं जेईई की तैयारी हेतु अपरान्ह 03 बजे से 06 बजे तक निःशुल्क कोचिंग प्रदान जाती है। इस कोचिंग में विद्वान शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है। साथ ही जनपद के अधिकारियों द्वारा मोटिवेशनल लेक्चर भी प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण केन्द्र में अभ्यर्थियों के अध्ययन हेतु वातानुकूलित पुस्तकालय (ए0सी0 लाइब्रेरी) की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। प्रवेश हेतु पात्रता की शर्तें सिविल सेवा परीक्षा हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण छात्र-छात्रा पात्र होगें। जेईई/नीट हेतु कक्षा 11व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्रा पात्र होंगे।जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने जनपद के समस्त डिग्री काॅलेजों, इण्टर काॅलेजों, व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं से अपील की है कि उक्त कोचिंग में अपने छात्रों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन तत्काल करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठायें। कोचिंग के रजिस्ट्रेशन हेतु फाॅर्म कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन झांसी से प्राप्त करें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन झांसी अथवा कोर्स कोआर्डिनेटर  सतीश पाण्डेय मोबाईल नम्बर 8009108920 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

रिपोर्टर : अंकित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.