बघैरा में दबंग व्यक्ति ने बंधक बनाकर की मारपीट, दबाब बनाकर वीडियो की दी धमकी पीड़ित से 2 लाख रुपयों की मांग
झांसी : थाना टहरौली क्षेत्र बघैरा में पीड़ित देवेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि वह गांव की आटा चक्की से घर जा रहा था तभी गांव के 2 लोगों ने पकड़कर पास के ही सरकारी स्कूल में बंधक बनाकर बेल्ट से मारा पीटा मेरे शरीर पर गहरे चोटों के निशान हैं एवं मेरा वीडियो बना कर जान से मारने की धमकी दी एवं मेरे पास से 2 हजार रुपए छीन लिए धमकी से तीन दिनों से दबंग दो लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं जिसके डर से पीड़ित घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है पीड़ित ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की उल्टा पीड़ित को पुलिस ने उसका बिना मेडिकल परीक्षण कराए ही धमका कर भगा दिया है पीड़ित ने कहा है कि उक्त लोग कभी भी उसके साथ किसी भी तरह घटना को अंजाम दे सकते हैं।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास

No Previous Comments found.