पुलिस और लुटेरों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़: तीन बदमाश घायल, दो ने किया सरेंडर

झांसी - झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए दंपत्ति लूटकांड के मामले में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और उल्दन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जबकि दो लुटेरे पुलिस को सामने देख घबरा कर मौके पर ही सरेंडर कर बैठे। इस सनसनीखेज कार्रवाई में पुलिस ने न केवल बदमाशों को दबोचा, बल्कि लूट का माल और असलहे भी बरामद किए हैं। कुछ दिन पहले उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपत्ति को रोककर उनसे कीमती जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली थी। यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बन गया और आम जनमानस में भय का माहौल फैल गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) झांसी ने तत्काल स्वाट टीम, सर्विलांस और उल्दन थाना पुलिस को मिलाकर एक संयुक्त टीम गठित की और निर्देश दिए कि लुटेरों को हर हाल में पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल आरोपी बाइक से सिजारा रोड की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई और स्वाट टीम व सर्विलांस यूनिट के साथ मिलकर सिजारा रोड पर घेराबंदी कर दी गई। कुछ ही देर में संदिग्ध हालत में पांच बाइक सवार नजर आए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया।
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जैसे ही पुलिस ने संदिग्धों को रुकने को कहा, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। करीब 10 मिनट तक रुक-रुक कर गोलियों की आवाज गूंजती रही। मुठभेड़ में तीन बदमाशों – मुकेश, राजू और सुनील (निवासी ग्राम रेवन) के पैरों में गोली लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। वहीं दो अन्य बदमाश पुलिस की घेराबंदी और फायरिंग से घबराकर मौके पर ही हथियार डाल कर सरेंडर कर बैठे।
लूट का माल और असलहा बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बदमाशों के पास से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिलें, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। मौके से कारतूस के कई खोखे भी बरामद किए गए। घायल बदमाशों को तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पर उनका इलाज जारी है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर संभाला मोर्चा
मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसपी सिटी, सीओ मऊरानीपुर, और जिले के अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अपराध स्थल का मुआयना किया गया और सभी सबूतों को विधिवत तरीके से एकत्र किया गया। अधिकारियों ने थाना प्रभारी दिनेश कुरील और उनकी टीम की तेज कार्रवाई की सराहना की।
एसएसपी का कड़ा संदेश: अपराधियों को नहीं मिलेगी राहत एसएसपी झांसी ने मुठभेड़ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा,कि “झांसी पुलिस का स्पष्ट संदेश है – जो अपराध करेगा, उसका अंजाम भुगतना ही पड़ेगा। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें सतर्क हैं और हर आपराधिक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।”
जनता में राहत और पुलिस की प्रशंसा
दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ और लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल तो रहा, लेकिन लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की। थाना प्रभारी दिनेश कुरील व उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें क्षेत्र में सुरक्षित महसूस हो रहा है।
निष्कर्ष: अपराधियों में पुलिस का खौफ
इस कार्रवाई ने यह सिद्ध कर दिया है कि झांसी पुलिस अब अपराधियों को खुला मैदान नहीं दे रही है। या तो बदमाश गोली खा रहे हैं या खुद ही हथियार डाल रहे हैं। पुलिस का कड़ा और स्पष्ट संदेश है – “अपराध करोगे, तो अंजाम भुगतना ही पड़ेगा।”
रिपोर्टर : धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.