कोतवाली परिसर मऊरानीपुर में थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ आयोजित

झांसी : आज शनिवार को कोतवाली परिसर मऊरानीपुर में थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 8 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। निस्तारण किसी का भी नहीं हो सका। थाना समाधान दिवस में ग्राम बड़ागांव निवासी रामाधार निषाद पुत्र ब्रजलाल निषाद ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खेत पर आज रात में 4 बोरी सरसो, 1 बोरी गेहूँ, 1 बोरी चना अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। साथ में ही चोरों द्वारा एक जेनरेटर का सामान खोल कर ले गये और खुले जेनरेटर को वही पर छोड़कर गये।
देवीदास आर्य पुत्र श्री गुपाल निवासी ग्राम बडागांव ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अपनी कृषि भूमि में सिचाई के लिये कुआ में सम्मरसेबिल की 7 HP की मोटर लगाये हुये है तथा वही पर एक पक्का कमरा बनाये हुये है।जिसमें सिचाई का सामान आदि रखा है। दिनांक 23.05.2025 को समय करीब 6 बजे शाम को प्रार्थी अपने खेत के कमरे में सामान आदि रख कर वापस अपने घर पर आ गया। आज दिनांक 24.05.2025 को समय करीब 6.30 बजे सुबह प्रार्थी अपने खेत पर गया तो देखा कि कमरे के पास सिचाई के लगभग 7 पाइप टूटे हुये पडे है तथा कमरे का दरवाजा खुला है। कमरे के अन्दर जा कर देखा तो कमरे में रखे 70 फिट मोटर के पाइप तथा दो बोरा चना के भरे हुये एवं कुल्हाड़ी, फावडा, तसला, गैती आदि सामान गायब थे एवं कुआ में पडी 7 हार्स पावर की मोटर व साटा पाइप गायब था। रात्रि में कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के कुआ में लगी मोटर व कमरे में रखा समान तथा दो बोरा चना चोरी करके ले गया।
नरेन्द्र पुत्र घनश्याम व श्रीमती राखी पत्नी नरेन्द्र निवासी ग्राम मैलवारा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे नाम से ग्राम प्रधान टकटौली द्वारा आवासीय पट्टा दिया गया है। जो मैं व मेरा पति अपने घरेलू उपयोग में लाते है। उस स्थान पर लगभग 6 वर्ष से एल०एन०टी० मशीन जो बालू के खनन में उपयोग करके खनन रोकने हेतु उपरोक्त एल०एन०टी० को पुलिस ने मेरी भूमिधरी आराजी में रख दिया है। जो काफी समय से रखी हुई है। जिससे हम अपनी भूमि को उपयोग में नही ला पा रहे है। मौंजा मैलवारा में भूमि नं0-873/0.008 हे0 पर पट्टेवाली भूमि में रखी एल०एन०टी० मशीन को अभिलम्ब हटवाये जाने की माँग की है।
ग्राम कदौरा निवासी देवप्रकाश ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खेत सं. 14 नहर के पार स्थित है। मौजा कदौरा से निकली नहर के कारण खेत पर वाहन आदि जाने में असुविधा होती है। खेत के उस पार पुलिया बनवाए जाने की सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करने की माँग की है।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.