‘सुरमई शाम ए झांसी’ का भव्य आयोजन – कला और संस्कृति की एक यादगार संध्या

झांसी : आज झांसी कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में गत दिवस स्थानीय श्री लक्ष्मी गार्डन, परशुराम चौक पर एक भव्य एवं रंगारंग संगीत संध्या “सुरमई शाम ए झांसी” का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कला और संगीत के इस अद्भुत संगम में शहर और देशभर के दर्शकों ने संगीतमय संध्या का भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री बृजेंद्र कुमार व्यास "डम डम महाराज" ने सम्पन्न किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने झांसी की सांस्कृतिक चेतना और झांसी कल्चरल सोसायटी के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक  अरुण भाटिया एवं कार्यक्रम निदेशक आशीष श्रीवास्तव ने सभी विशिष्ट अतिथियों और श्रोताओं का हार्दिक स्वागत करते हुए सोसायटी के उद्देश्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेश सेन द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की सुदृढ़  व्यवस्था की गई थी, जिसकी सराहना सभी ने की।
कार्यक्रम का संचालन किशोर चक्रवर्ती एवं  अरुण भाटिया के सधे हुए और सरस संवादों द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को भावनात्मक एवं रोचक ढंग से आगे बढ़ाया।
इस आयोजन में लगभग 24 स्थानीय एवं प्रतिष्ठित कलाकारों ने भाग लिया और हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इन कलाकारों में प्रमुख रूप से 

डॉ. अनु निगम, रामकुमार गुप्ता, पूजा अग्रवाल, दिनेश यादव, ममता शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, आकाश, अरविंद अरोरा, जितेंद्र पाल, मीनू ढल, राकेश मेहरोत्रा, सुनील निगम, आफताब अली, हीरा सिंह चौहान, मुकेश गोयल, अभय अग्रवाल, राजेश सेन, पंकज प्रजापति, आशी कपूर, राजेश सेन, किशोर चक्रवर्ती आदि सम्मिलित रहे।

इसके अतिरिक्त कुछ नवोदित एवं स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 लाइव के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसे न केवल झांसी बल्कि देश-विदेश के कई कोनों से लोगों ने देखा और अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ दीं।

झांसी कल्चरल सोसायटी के द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम एक यादगार संध्या के रूप में स्मरणीय रहा, जिसमें कला, संगीत और सौहार्द्र की त्रिवेणी देखने को मिली। दर्शकों की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन कार्यक्रम निदेशक  आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि झांसी कल्चरल सोसायटी निरंतर नए कलाकारों को मंच देने, उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

रिपोर्टर : राजीव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.