हॉकी छोड़ बॉक्सिंग ग्लब्स पहनने वाली इमरोज़ ने विश्व पुलिस मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक

झांसी : नगर की बेटी इमरोज खान ने विश्व पुलिस मुक्केबाजी गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचते हुए झांसी के खेलों की विश्व पटल पर स्वर्णिम जीत को आगे बढ़ाया है। बर्बिंघम शहर में दिनांक 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित विश्व पुलिस खेल के महिला बॉक्सिंग के 70 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंदी अमेरिकी महिला बॉक्सर धराशाई कर यह कारनामा किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल बाउट में ब्राजील की बॉक्सर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इमरोज वर्तमान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव से बातचीत में अंदर ओरछा गेट निवासी इमरोज़ में अपने शुरुआती कोच शादाब खान का जिक्र करते हुए कहा मैं पहले हॉकी खेला करती थी मेरी हाइट को देखते हुए मुझे हॉकी में गोलकीपर बनाया गया था,पर शादाब सर ने मुझे बॉक्सिंग खेल के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.