रेनू को आशीर्वाद एवं उपहार देकर डॉ० संदीप ने निभाया मानव धर्म

झाँसी : संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है। इसी क्रम में उन्नाव गेट अंदर निवासी रेनू को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित किया। रेनू कपड़े की दुकान पर काम कर अपना भरण पोषण स्वयं कर रही हैं, उनके पिता का पूर्व में ही स्वर्गवास हो चुका है उनकी माँ विमला वर्मा ने अपनी बेटी के होने वाले विवाह में बड़े भाई की तरह डॉ० संदीप सरावगी को आमंत्रित किया। विवाह की पूर्व संध्या पर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर रेनू अपने परिजनों के साथ पहुंची जहां उन्हें उपहार के रूप में किचन सेट, साड़ी, सूटकेस व अन्य सामान भेंटकर दांपत्य जीवन में प्रवेश की अग्रिम शुभकामनायें दीं। कार्यालय पर उपस्थित इस्कॉन मंदिर से पधारे महेश्वर चंद्र दास, गोविंद प्रभु, दामोदर बंधु प्रभु ने भी रेनू को आशीर्वाद व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं एवं डॉ० संदीप के कार्यों की भी खुलकर सराहना की। साथ ही जानकारी देते हुए बताया 14, 15 व 16 जुलाई को क्राफ्ट मेला मैदान में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद की समस्त जनता को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर रेनू ने कहा संघर्ष सेवा समिति परिवार में जुड़कर घर जैसा माहौल देखने को मिला। संदीप भईया से मिल कर हमें बहुत अच्छा लगा, एक भाई व पिता के रूप में डॉ० संदीप सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा रेनू जीवन भर खुश रहें, यही ईश्वर से कामना करते हैं और कभी भी कोई समस्या बहन या बेटी को हुई तो हमारा पूरा संगठन हमेशा उसके साथ है। इस अवसर पर गीता वर्मा, ज्वाला प्रसाद, प्रीतम सिंह प्रेमी, चंदन वर्मा, वर्षा वर्मा, ब्रजकिशोर, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, बॉबी, नेहा चाचरा बहल (चाहत कवियत्री), सूरज प्रसाद वर्मा, अरुण पांचाल, राहुल रायकवार, राजू सेन, आशीष विश्वकर्मा, सुशांत गेडा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, राकेश अहिरवार, कमल मेहता आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.