उत्कृष्ट सेवाओं हेतु पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी को किया सम्मानित

झाँसी : नगरा स्थित एम एस राजपूत इण्टर कालेज प्रांगण में शिक्षा, समाजसेवा व धार्मिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान कर अपनी सफल पहचान बनाने वाले, प्रदेश, बुंदेलखंड एवं झांसी के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ मंच संचालन हेतु पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी को सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन/कमाण्डिंग आफिसर तथा लायन्स क्लब झांसी किंग्स के चार्टर अध्यक्ष आनन्द कुमार सक्सेना द्वारा माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति, आरपीएफ मित्र योजना समिति, भागवत सत्संग मण्डल, गौ सेवा समिति, सिविल डिफेन्स, श्री रामलीला नाट्य समिति, पीस कमेटी सहित अनेकों सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं के कर्मवीर पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी को अनेकों राजनेताओं तथा राष्ट्रीय सन्तों सहित सैकड़ों मंचों के कार्यक्रमो में संचालन करने वाले, वर्तमान में एम एस राजपूत इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजपूत जी ने समाजसेवा के क्षेत्र में अमिट एवं श्रेष्ठ पहचान बनाई। सम्मान समारोह के अवसर पर राम आसरे, आनन्द कुमार सक्सेना, इन्द्र पास सिंह खनूजा, प्रकाश मिश्रा, अरुण सिंह, ए.सलीम खान, टीटू महाराज, नरेश मिश्रा, श्रवण तिवारी, मृदुल शुक्ला, महेश, राहुल साहू, सतेंद्र तिवारी, विश्वनाथ मिश्रा, चंद्रमोहन तिवारी, आर.बी. पाल आदि द्वारा चतुर्वेदी जी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया किया।
No Previous Comments found.