डीएफओ ने पदभार ग्रहण किया

झांसी- शासन के द्वारा लगभग सभी विभागों में स्थानांतरण प्रक्रिया चल रही है इसी क्रम में झांसी के डीएफओ का भी स्थानांतरण अन्य जनपद के लिए कर दिया गया उनके स्थान पर भदोही से नीरज मौर्य को झांसी का डीएफओ बनाकर भेजा गया है ,जिन्होंने विगत 2 जुलाई को अपना पदभार ग्रहण भी कर लिया है। आपको बताते चलें कि नीरज मौर्य 2017 बैच के पीएफओ अधिकारी हैं। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद वन रेंजरों के साथ बैठक की और जनपद में पौधारोपण को लेकर योजना की जानकारी ली। उन्होंने सभी रेंजरों से 9 जुलाई को वृहद स्तर पर होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को भव्यता एवं शासन की गाइडलाइन के अनुसार से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जहां भी पूर्व में लगाए गए पौधे खराब हुए उन्हें बदलने के लिए भी निर्देश दिए। डीएफओ नीरज मौर्य ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 9 जुलाई को झांसी वन विभाग के द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें एक ही दिन में झांसी में 5,68,800 पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ शासन से नोडल अधिकारी भी कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.