जिला अध्यक्ष अशोक प्याल ने सफाई इंस्पेक्टर और कुछ पार्षदों पर लगाया पैसा मांगने का आरोप

झांसी -  आज अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन  पर बैठे उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ जिला शाखा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की आवाज को जिला अध्यक्ष अशोक प्याल ने बुलंद करते हुए सफाई इंस्पेक्टर एवं कुछ पार्षदों को लेकर बड़ा बयान देते हुए सीधा उन पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि क्रमिक अनशन हमारी मजबूरी है हमने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त  सभी को अपनी समस्याओं से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है, इसके बाद भी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अशोक प्याल ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियो की दशा बहुत खराब है। सफाई कर्मचारी से सफाई इंस्पेक्टर और कुछ पार्षद अवैध रूप से धन वसूली करते हैं मना करने पर अपमानित करना और कार्यवाही करने की धमकी दी जाती हैl उन्होंने कहा हर महीने इंस्पेक्टर और कुछ पार्षद सफाई कर्मचारियों से पैसा लेते हैं मना करने पर कार्यवाही कर देते हैं। अधिकारियों के स्थानांतरण होने के बाद भी वह यहां से नहीं जा रहे इंस्पेक्टर्स के बंगले बन गए हैं नगर आयुक्त इंस्पेक्टर्स के क्षेत्र नहीं बदल पा रहे 15 दिन से सूची तैयार रखी है उन्होंने कहा 24, 25 कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है कोरोनाकाल से अभी तक भुगतान नहीं हो पा रहा और नगर आयुक्त कह रहे हैं कि खजाना खाली है अशोक प्याल ने तमाम गंभीर आरोप नगर निगम के अधिकारियों पर लगाए हैंl आपको बताते चलें कि अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार पत्राचार के बाद भी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं हल नहीँ हुई जिसकी वजह से क्रमिक अनशन 4 जुलाई से 5 दिन तक के लिए किया जा रहा है। धरना स्थल पर कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें l

 धरना स्थल पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया व वैभव बट्टा, नेता सदन दिनेश प्रताप सिंह बुंदेला ,पार्षद संजीव गुप्ता  ने पहुंचकर क्रमिक अनशन को अपना समर्थन दियाl आज श्रीमती बिमला चंदारिया, श्रीमती लक्ष्मी चोमड,श्रीमती रानी केसले, श अमर केसले, अनिल करोसिया को फूलमाला पहनकर क्रमिक अनशन पर बैठाया गयाl धरना स्थल पर कैलाश, डीके पथरोल,सुरेश ठेकेदार, रामबाबू बाल्मिक प्रकाश डॉन,शुभम प्याल ,नवल प्याल,सुभाष माते सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.