झांसी टेनिस क्रिकेट लीग JTCL के ट्रायल्स रविवार को

झांसी- आज झांसी की पहली ऑक्शन टेनिस क्रिकेट लीग का आयोजन जीआईसी क्रिकेट ग्राउंड पर किया जा रहा है। झांसी टेनिस क्रिकेट लीग (JTCL) में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ियों के ट्रायल रविवार 6 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक जीआईसी ग्राउंड झांसी में होने जा रहा हैं । जिसका रजिस्ट्रेशन खिलाड़ी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन ग्राउंड पर ट्रायल्स वाले दिन आके कर सकते हैं।यह एक ओपन ऑल इंडिया प्रतियोगिता है जिसमें सभी प्रकार के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। यह झांसी के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बहुत सुनहरा अवसर है, जिसमें झांसी के खिलाड़ियों को   विभिन्न राज्यों के खिलाडी के साथ खेलने का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

उक्त लीग में आईपीएल की तरह खिलाड़ियों को टीमों मैं खरीदा जाएगा। ट्रायल्स में सिलेक्ट किए गए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इस प्रतियोगिता का टोटल कैश प्राइस ₹400000 रुपय है जिसमें विजेता को ₹250000 रुपए व उपविजेता को ₹150000 रुपए दिए जाएंगे । इसके अलावा हर मैच में मैन ऑफ द मैच को कैश व  उपहार दिया जाएगा । 
यह जानकारी आयोजन तुषार शर्मा, आदर्श ओझा, यशु यशपाल यादव ने दी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.