स्टेशनरी वितरण के साथ सी ए ग्रुप ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

झांसी : प्राथमिक विद्यालय खोडन खिरक लकारा में रविवार को सी ए ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सभी छात्रों को 10 कॉपी सेट, पेंसिल, रंग एवं अन्य आवश्यक लेखन सामग्री प्रदान की गई। इस पहल से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
कार्यक्रम के दौरान सी ए ग्रुप के अध्यक्ष उज्जवल मोदी एवं श्वेता अग्रवाल ने बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे और बच्चों की बौद्धिक क्षमता की सराहना की। खासतौर पर कक्षा 5 के बच्चों ने एक मिनट से भी कम समय में भारत के सभी राज्यों के नाम सुनाकर सबको चकित कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिल्पी एवं शिक्षक संकुल अमित वर्मा ने सी ए ग्रुप के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण शिक्षा को मजबूती देने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता और उत्साह देखते ही बनता था। सी ए ग्रुप की यह पहल न केवल शिक्षण सामग्री प्रदान करने तक सीमित रही, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देने का कार्य किया।
रिपोर्टर : धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.