गुरू पूर्णिमा एवं श्रावण मास में होंगे विविध कार्यक्रम, भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा 11 को

झाँसी : श्रावण मास समारोह महासमिति के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी ने आज कोतवाली के निकट पत्रकार भ्ज्ञवन में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि श्रावण मास समारोह महासमिति के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा एवं श्रावण मास में विविध प्राचीन शिव मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। दिनाँक 9 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर्व की पूर्व संध्या पर गोपीनाथ जी का मंदिर में दोपहर 1 बजे गुरू सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है श्रावण मास के शुभारम्भ पर दिनांक 11 जुलाई को बड़ागांव गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर से सांय 4 बजे भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो कि शहर के मुख्य बाजारों से भ्रमण करती हुई सांयकाल फूटा चौपड़ा अन्दर सैंयरगेट स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में समाप्त होगी। जहां पर महादेव की आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया जायेगा। इसके अलावा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को प्राचीन शिव मंदिरों पर शिव जी का महाभिषेक किया जायेगा एवं श्रावण तीज पर दिनांक 27 जुलाई को ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर में सिद्धेश्वर भगवान का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती की जायेगी।
पत्रकार वार्ता में कालीचरन जारौलिया, बंटी दुबे ,राजकुमार साहू, अंकुर अग्रवाल, राजकुमार अमरया, महेश पाण्डे, इं० मयंक श्रीवास्तव पार्षद, देवदत्त नायक, विनोद समाधिया, सुरेन्द्र तिवारी, सुभाष चौरसिया, विनोद अग्रवाल पूर्व प्रार्षद आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.