श्री आदिनाथ भक्तांमर मंडल करगुवा जी का हुआ गठन

झांसी : श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र करगुवा जी स्थित चौबीसी में पिछले डेढ़ बरस से प्रत्येक रविवार को भक्तांमर महाकाव्य का आयोजन 48 दीपों को जलाकर रिद्धि सिद्धि मंत्रो के द्वारा किया जा रहा है एवं जो जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव के जन्म कल्याणक से लेकर जैन धर्म के अंतिम एवं चौबिस मे तीर्थंकर भगवान श्री महावीर के जन्मकल्याण तक प्रतिदिन होता आ रहा है उसको आज श्री आदिनाथ भक्तांमर मंडल के नाम से गठन किया गया है
जिसमें संरक्षक मंडल में शिरोमणि संरक्षण एडवोकेट शिरोमणि जैन
संरक्षक राजेंद्र जैन प्रेस वाले संजय जैन तालबेहट सुधीर जैन ईलाइट टॉकीज जितेंद्र जैन सीपरी बाजार राजीव जैन अहिंसा बीरेंद्र जैन नोएडा सुनील जैन दाऊ विनोद जैन ठेकेदार संजय जैन मनोज जैन अछरौनी नवीन जैन पाङरा रवि कंधारी विजय जैन वीरांगना नगर अशोक जैन जैनिथ राजकुमार जैन बाबा फूलचंद जैन मयूर विहार अमित जैन को संरक्षक मनोनीत किया गया है ।
एवं एक वर्ष की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष राजेंद्र जैन बिजना वाले वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित जैन नारायण बाग वाले उपाध्यक्ष कुलदीप जैन सत्यजीत जैन आरके जैन रेलवे सिद्धार्थ जैन
कोषाध्यक्ष, संतोष जैन जल निगम महामंत्री संजय जैन छतरपुर मंत्री अंकित जैन दीपक जैन वैध संगठन मंत्री सनद जैन लाला प्रचार मंत्री विकास जैन अजय जैन सदस्य रौनक जैन सुनील जैन पटेरा स्वप्निल जैन दीपक जैन धीरू जैन शगुन जैन एवं महिला मंडल का गठन भी साथ में ही किया गया जिसमें संरक्षक मंडल में श्रीमती कल्पना जैन श्रीमती सरोज जैन श्रीमती इंदिरा जैन बिजना श्रीमती प्रभा जैन जलनिगम श्रीमती उषा जैन नोएडा श्रीमती हर्षा जैन श्रीमती किरण जैन अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शिरोमणि जैन महामंत्री श्रीमती इंद्रा जैन वीरांगना नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती श्वेता जैन उपाध्यक्ष श्रीमती शैली जैन मंत्री श्रीमती आरती जैन प्रचार मंत्री श्रीमती रेखा जैन छतरपुर को बनाया गया सदस्य के रूप में श्रीमती ज्योति जैन वैध श्रीमती स्वाति जैन श्रीमती कामना जैन श्रीमती रेखा जैन श्रीमती रानी जैन श्रीमती मेघा जैन श्रीमती प्रेरणा जैन श्रीमती ज्योति जैन बघेरा इस अवसर पर निम्न लोक उपस्थित रहे रजनीश जैन वैभव जैन अनिल जैन प्रवीण जैन कासलीवाल धर्मेंद्र जैन सिद्धांत जैन अवनीश जैन आदि रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षैत्र करगुवा जी मंत्री शिरोमणि जैन एडवोकेट ने किया और अंत में सभी का आभार नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री राजेंद्र जैन बीजना एवं संजय जैन छतरपुर ने संयुक्त रूप से किया।
No Previous Comments found.