उप मुख्यमंत्री से की अधिवक्ताओं के लिए चैंबर्स निर्माण हेतु पुनः पांच करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत किए जाने की मांग

झांसी : कलैक्ट्रेट परिसर में कन्ट्रोल रूम के निकट पुराने जीर्ण-शीर्ण जिला अधिवक्ता संघ के भवन के स्थान पर अधिवक्ताओं के लिए चैंबर्स निर्माण हेतु पुनः पांच करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत किए जाने की मांग एक बार फिर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की गयी है। सोमवार को लखनऊ में बृजेश पाठक के आवास पर भेंट करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार चौरसिया एड ने बताया कि पूर्व कानून मंत्री व वर्तमान में उप मुख्यमंत्री पाठक द्वारा कोरोना काल के पूर्व कलैक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ के भवन के स्थान पर अधिवक्ताओं के चैम्बरों हेतु पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत/ अवमुक्त की गयी थी। स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही व रूचि न लिए जाने के कारण करीब 04 करोड़ 35 लाख रुपए की धनराशि लैंप्स (वापस)हो जाने से अधिवक्ताओं में खासा रोष व्याप्त है। उक्त भवन की छत कई स्थानों से दरक कर गिर रही है, कभी भी अनहोनी व जनहानि हो सकती है। उन्होंने बृजेश पाठक से चैंबर्स निर्माण हेतु पुनः पांच करोड़ की धनराशि शीघ्रता शीघ्र स्वीकृत/अवमुक्त कराए जाने की मांग की है।
No Previous Comments found.