पड़ोसी द्वारा मारपीट से आहत पीड़ित पहुंचा पुलिस कप्तान के द्वार

झांसी - थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पंचकुइयां में रहने वाले अमजद खां के साथ पड़ोसी द्वारा मुहर्रम वाले दिन मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया आज अमजद अपने परिवार सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने शिकायती पत्र देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में अमजद खां ने पड़ोसी पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए अंकित किया है कि मुहर्रम वाले दिन वह मोहर्रम का जुलूस देखने गन्धीगर का टपरा गया था तभी रात में 12:00 बजे उसका पड़ोसी उसे मिला और कहने लगा कि तुम मुझे घूर क्यों रहे हो जब उसने कहा मैं तुम्हें नहीं घूर रहा इस बात को लेकर अमजद के साथ उसके पड़ोसी और चार-पांच अज्ञात लोगों ने लात घुसो से बुरी तरह से मारपीट कर दी और परिवार के लोगों की हत्या की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली में की परंतु कोई कार्रवाई जब नहीं हुई तो इसके बाद आज पीड़ित अपने परिवार के साथ पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने शिकायती पत्र देकर बताया कि पड़ोसी दबंग व अपराधिक प्रवृत्ति का है। पीड़ित द्वारा यह भी बताया गया कि वर्ष 2023 में उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी जिसका मुकदमा भी थाना कोतवाली में पंजीकृत है इसके बाद भी अब तक पड़ोसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से उसके हौसले बुलंद है तभी से वह बुराई मानते चला आ रहा है और मोहर्रम के दिन इसी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी पर पूर्व में विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों का भी प्रार्थना पत्र में हवाला दिया गया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई किए जाने तथा परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
No Previous Comments found.