जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण

झांसी : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में आगामी 09 जुलाई 2025 को वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल बनाने के दृष्टिगत मुख्य कार्यक्रम स्थल बीएचईएल के समीप वृक्षारोपण की तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 99.516 लाख पौधों को रोपित किये जाने के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा पौधों के उठान एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुये विभागीय अधिकारियों से आज तक किये गये पौधों के उठान के बारे में विभागवार जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 09 जुलाई 2025 को वन विभाग सहित सभी विभागों द्वारा एक ही दिन में वृक्षारोपण करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरुप वृक्षापोपण का महत्व एवं स्वस्थ जीवन शैली में वृक्षों की उपयोगिता बताते हुये उपस्थित अधिकारियों को पूरे उत्साह एवं सामाजिक सहभागिता के साथ शत-प्रतिशत वृक्षारोपण कराते हुये लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वृक्षारोपण की कार्य दिनांक 09 जुलाई 2025 को करते हुए उसकी जियो टैगिंग करने के निर्देश दिया। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ सामाजिक वानिकी के प्रोत्साहन हेतु नगर पालिका क्षेत्रों, नई सड़कों के निर्माणोपरान्त किनारों पर वृक्षारोपण, मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यों, तालाबों, गोशालाओं आदि के आस-पास के वातावरण को हरा-भरा एवं सौन्दर्यीकृत करने हेतु पूरे वर्ष वृक्षारोपण कराते रहने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मुख्य कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 2025-26 में वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 हेतु जनपद में कुल 9951686 पौधे रोपित किये जाने है, जिसमें 4868184 पौधो का रोपण वन विभाग द्वारा किया जाएगा। शेष सभी अन्य विभागों विभागों जैसे ग्राम विकास, राजस्व, पंचायती, आवास विकास, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, विद्युत, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, श्रम परिवहन, उद्यान सहित अन्य विभागों को पौधो का रोपण अभियान चला कर किया जाना है।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में जनप्रतिनिधिगणों को इसकी सूचना के साथ आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जन सहभागिता को प्राथमिकता दी जाए तथा ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम-2.0’’ थीम पर रोपित किये जाने वाले पौधों को अभियान के रूप में चलाने हेतु जनपद के युवा वर्गो का विशेष तौर पर सहयोग लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार कुमा आर्य सहित डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.