अम्बरीष गौतम प्रकरण में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला।

झांसी : आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मुकेश पांडे से मिला और विगत दिनों बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में निलंबित चल रहे जूनियर इंजीनियर अंबरीश गौतम की मृत्यु के प्रकरण की सीबीआई जांच करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बुंदेलखंड विद्यालय में पूर्व में तैनात और अभियंता अंबरीश गौतम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे थे इसी बीच उनकी मृत्यु संदेश के घेरे में हैं क्योंकि पूर्व में स्वयं अंबरीश गौतम के द्वारा ही अपनी हत्या किए जाने का शक जाहिर किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों को उचित मुआवजा राशि के साथ-साथ दया आधार पर नियुक्ति भी किया जाना चाहिए। इसके अलावा उक्त भ्रष्टाचार प्रकरण के संबंध में समस्त पत्रावली एकत्रित कर सीबीआई जांच के लिए प्रदेश सरकार से मांग करें।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि बुंदेलखंड प्रशासन उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच चाहता है तो सीबीआई अथवा मजिस्ट्रियल जांच के लिए सरकार को पत्र लिखें। अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस उक्त प्रकरण के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिये बाध्य होगी। इस अवसर पर डा . विजय भारद्वाज ने कहा कि यदि डिप्रेशन मृत्यु का कारण है तो यह जानना अति आवश्यक है कि डिप्रेशन के कारण मृत्यु नहीं होती बल्कि डिप्रेशन मृत्यु का कारण बन सकता है इसलिए अम्बरीष गौतम की हत्या की ओर शक होना लाजमी है और न्यायिक जांच की आवश्यकता है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री राम बिलगैया ने कहा कि यदि उपरोक्त बिंदुओं पर विचार नहीं किया गया तो कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क पर ले जाने के लिए मजबूर होगी। प्रतिनिधि मंडल में शामिल शहर उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि श्री अंबरीश गौतम लगातार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगे थे जिस कारण उन्हें 5 बार निलंबित भी किया जा चुका था। अंत में प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी सदस्यों ने कहा की यदि उपरोक्त बिंदुओं पर विचार नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पांडे ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को यथा संभव मदद की जाएगी तथा निष्पक्ष जांच हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन परिजनों के साथ खड़ा है।.
No Previous Comments found.