छतरपुर में होने वाले बुन्देली लोकसंगीत के स्वर परीक्षण हेतु हरगोविंद कुशवाहा गैर सरकारी निर्णायक मण्डल में नामित

झांसी :  निजी सचिव मिथलेश कुमार कुशवाहा ने सूचित किया है कि आकाशवाणी उपमहानिदेशक कार्यक्रम (पश्चिम क्षेत्र) कार्यालय द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ उ०प्र० के कार्यवाहक अध्यक्ष/राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा को आकाशवाणी छतरपुर में होने वाले बुन्देली लोकसंगीत (गायन/वादन) के स्वर परीक्षण हेतु स्थानीय स्वर परीक्षण बोर्ड (LAB) में दिनांक 17 मार्च 2025 से तीन वर्ष की अवधि हेतु गैर सरकारी निर्णायक मण्डल में नामित किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ उ०प्र० के कार्यवाहक अध्यक्ष/राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा के आकाशवाणी छतरपुर के संगीत अनुभाग के गैर सरकारी निर्णायक मण्डल में नामित होने पर समस्त बुन्देलखण्ड के संगीत प्रेमी और कलाकारों में हर्ष व्याप्त है।

 

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.