अग्रवाल विकास संस्थान द्वारा अग्रवाल मेला एवं अग्रसेन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा

झांसी : आज अग्रवाल युगल विकास संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष अग्र सुरेश सेल्स टैक्स की अध्यक्षता में संस्थापक अध्यक्ष अग्र अतुल अग्रवाल किलपन के सानिध्य में होटल के सभागार में संपन्न हुई
 सर्व समिति से तय हुआ कि हर हर वर्ष की भांति अग्रवाल मेले के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों के  मेधावी छात्र*छात्राओं का सम्मान अग्रवाल रतन भूषण गौरव महिला शिरोमणि खेल साहित्य व्यापार उद्योग में विशिष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित अलंकरण प्रदान किए जाएंगे अग्रसेन सप्ताह के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के फैंसी ड्रेस प्रति नत्र्य गायन प्रतियोगिता सहित वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में जरूरत की सामानों का वितरण स्वास्थ्य शिविर सामाजिक गोष्टी  का आयोजन होगा
 बुधवार दिनांक 9 जून को एक पेड़ मां के नाम - 2.0' के अंतर्गत  वृक्षारोपण गुर्ज टेक हनुमान परिसर में किया जाएगा।
 सभा में पूर्व अध्यक्ष  कैलाश केएसबी नीरज डिंपल राजीव गंधी पंकज गर्ग प्रवीण सागर श्याम अग्रवाल गिरीश मोदी मनीष अग्रवाल पवन सहारा विजय वेद अग्रवाल मनोज दलाल संजय शाहजहांपुर अरविंद मुड़िया अजय  अग्रवाल दीपक मित्तल नीरज डीसीएम विनीत मऊ हरिश्चंद्र अग्रवाल संजीव अग्रवाल सचिन राकेश चौधरी संतोष मुंगी  दीपक किलकारी मनोज लिपि नितिन परीक्षा प्रदीप परीक्षा प्रमोद गर्ग अमित अग्रवाल वीरेंद्र अग्रवाल सदस्य उपस्थित रहे।
 सभा का संचालन महामंत्री  मनोज परसन ने किया ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.