झरनापति मंदिर पर एक माह तक होंगे धार्मिक आयोजन 10 जुलाई को निकलेगी शोभा यात्रा

झांसी : श्री श्री 1008 श्री झरनापति धाम पर हर वर्ष की भांति श्रावण माह का आयोजन के उपलक्ष में 15 वर्ष से परम्परागत आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान मंदिर के पुजारी बालवीर रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को सांय 4 बजे मन्दिर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा जो मिनर्वा चौराहा रानीमहल मानिक चौक कोतवाली, पंचकुईया माता के मन्दिर से जिला अस्पताल के पीछे से सम्पन्न होगी जिसमें सैकडो की संख्या में महिलाये व पुरूष भक्त उपस्थित होगे एवं 11 जुलाई से असंख शिवलिग निर्माण एवं ऊँ नमः शिवाय का जाप लगातार 721 घण्टे तक चलेगा जिसकी पूर्ण आहूति 9 अगस्त को होगी एवं 12 अगस्त को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा तत्काल बारता में गोपाल नैनवाली मुकेश साहू पुजारी पं० बलवीर रावत संयोजक आनंद साहू ,मुकेश सिघल एडवोकेट के साथ मन्दिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे l
No Previous Comments found.