आर्यन गोस्वामी का दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में 100 मीटर में चयन बढ़ाया बरूआसागर नगर का मान

  झांसी : बरूआसागर झाँसी नगर का गौरव बढ़ाने वाले आर्यन गोस्वामी का दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में 100 मीटर इवेंट के लिए कक्षा 8वी चयन हुआ है।आर्यन फिजिकल एजुकेशन सोशल बेलफेयर फाउंडेशन संबद्धता उत्तर प्रदेश ऑलंपिक एसोसिएशन में विगत 5 वर्षो से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे,आर्यन गोस्वामी के कोच रिंकू परिहार ने बताया कि आर्यन संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 में अध्यनरत है आर्यन को बचपन से ही एथलेटिक्स में शौक था लगातार कठिन मेहनत कर एक बड़ा मुकाम हासिल कर नगर का गौरवान्वित किया,उनके पिता एक टावर पर कार्य करते है  यह खबर न केवल आर्यन के लिए बल्कि पूरे नगर के लिए खुशी की बात है।आर्यन की इस उपलब्धि से नगर के बच्चों,युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे भी खेलों में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे खुसी के अवसर पर फाउंडेशन चेयरमैन हैप्पी चावला एवं डॉ रोहित पांडे ने बधाई देते हुए बताया कि आर्यन की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है,और हमें उम्मीद है कि वह गाव से निकल कर दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।बरूआसागर नगर के लोगों को अपनी इस प्रतिभा पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि आर्यन आगे भी नगर का नाम रोशन करेंगे वही एथलेटिक्स झाँसी सचिव अर्जुन सिंह चौहान ने भी बधाई देते हुए बताया आर्यन की इस सफलता से जिले में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। हमें आर्यन की इस उपलब्धि पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे,नगर के गणमान्य नागरिक जिला पंचायत सदस्य विनीता अमर सिंह कुशवाहा, नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा ,मीनु राजावत ,उदय पांडे एडगर जेरालड़,डॉ सोनी द्वारा आर्यन को बधाई सम्मान किया गया इस मौके पर संरक्षक अशोक अग्रवाल,प्रमोद कुमार अग्रवाल रविकांत मिश्रा उपाध्याय बृजेंद्र यादव,मीनु राजावत दिनेश मिश्रा,दीपक कुशवाहा फाउंडेशन सह सचिव श्वेता राय,शिवानी राय एवं डॉ जितेंद्र सिद्धार्थ जयदेवी अभय सिंह,अनुराग सिंह अभिषेक देवेन्द्र राजपूत,देवेन्द्र कुशवाहा ,दीक्षा, हरि कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.