पवित्र शिव मंदिर भगवान केदारेश्वर मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों का उमड़ा भारी जन सैलाब

झांसी : सावन के पवित्र महीना शुरू होते  ही महादेव के भक्तों और श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। श्रद्धालु पूरे सावन मास भगवान भोलेनाथ की उपासना करके मनोकामना ,सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए महादेव का नाम जप एवं विशेष पूजा अर्चना करते हैं बुंदेलखंड के सबसे प्राचीनतम कई हजारों वर्ष पुराने पवित्र शिव मंदिर भगवान केदारेश्वर मंदिर पर आज सुबह 4 बजे से ही मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों का भारी जन सैलाब मंदिर प्रांगण में देखने को मिला।

सावन के पावन महीने में शिव भक्त बड़ी संख्या में कावड़ लेकर जलाभिषेक भी करते हैं।आज सुबह उप जिलाधिकारी अजय कुमार यादव खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह, अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार, कोतवाल विद्यासागर सिंह, हलका इंचार्ज राजीव कांत ने मंदिर प्रांगण पहुंचकर बाबा केदारेश्वर  की पूजा अर्चना करके जगत माता आदि शक्ति की महा आरती मैं मौजूद रहे एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की। 
मंदिर प्रांगण, पहाड़ के आसपास पर्यावरण की शुद्धि के लिए वृक्षारोपण भी किया गया।


आदिशक्ति जगत माता का भव्य श्रृंगार ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच हुआ माता रानी का अद्भुत स्वरूप का श्रृंगार रीता सिंह महक सिंह के द्वारा किया गया

कार्यक्रम में बाबा केदारेश्वर के अनन्य भक्त मुकेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह दांगी, मुकेश विश्वकर्मा,पंकज श्रीवास, जगदीश श्रीवास, बड़ी संख्या में मंदिर के श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.