जुआरियों की लगी शामत – नोटा गांव में ताश की बाजी के बीच दबोचे गए 12 लोग

झांसी – अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उल्दन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ग्राम नोटा में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 104 ताश के पत्ते और कुल ₹29,690 की नकदी बरामद की गई। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 12 जुलाई 2025 की शाम को की गई, जब पुलिस टीम ने अजय राय के मकान के सामने बने चबूतरे पर हार-जीत की बाजी लगाते हुए इन सभी को पकड़ लिया। छापे के दौरान कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने मौके से सभी अभियुक्तों को काबू में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल मानवेन्द्र साहू, अजय राय, पंकज पटेल, प्यारेलाल बरार, राजू पटेल, तेजसिंह पटेल, तेजसिंह कोरी, सुनील बरार, विकुश पटेल, करण सिंह पटेल, गजेन्द्र पटेल और राहुल राय – सभी निवासी ग्राम नोटा, थाना उल्दन के है ।
"बरामदगी का ब्यौरा : ताश के पत्ते – 104 अदद मालफड़ से नकदी – ₹26,160 जामा तलाशी से नकदी – ₹3,530 कुल नकदी – ₹29,690 पुलिस टीम में शामिल अधिकारी उप निरीक्षक अंकित धामा, उप निरीक्षक अरविंद कुमार पाल, उप निरीक्षक कमलेश कुमार, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह व दीपचंद मौर्य ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुरील के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी टहरौली व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही में न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया गया। थाना उल्दन में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्दन पुलिस द्वारा हिदायद दी गई की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
संवाददाता - धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.