युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर ब्लैकमेल करके युवती से हड़पे 7 लाख

झांसी - मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। आपको बता दे मोहल्ला दीवानपुरा कस्बा राठ कोतवाली राठ हाल निवास मोहल्ला नईबस्ती रॉयल गार्डन के पास कोतवाली मऊरानीपुर जिला झांसी निवासी एक युवती ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक कलाकार हैं और नृत्य करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं। एक गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान मेरी मुलाकात ग्राम नोटा थाना उल्दन निवासी एक युवक से हुई। उसने मुझ से कहां अपना पर्सनल नम्बर दे दो जिससे कहि प्रोग्राम हो तो वह मुझे बुला सके। तो उसने मुझे अपने मामा के यहां ग्राम गोना मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम में बुलाया और वहां से उसकी मुलाकात हो गई। और उसकी फोन पर बातचीत शुरू हो गई। पीड़िता ने यह भी बताया कि वह मोहल्ला नईबस्ती मऊरानीपुर में धर्मेश अहिरवार मकान मालिक के यहां पर किराए से कमरा लिए हैं। एक दिन उक्त युवक कार्यक्रम का बहाना लेकर मेरे कमरे पर आया और बाहर से खाना भी साथ लाया उसने खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर मेरी आपत्ति जनक तस्वीरें खींच ली उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा कि तुम मुझ से शादी करो। तस्वीरें देखकर पीड़िता शादी के लिए तैयार हो गई। और उक्त युवक मोहल्ला नईबस्ती मऊरानीपुर में लगभग 8 महीने रहा। पीड़िता के साथ शारिरिक व मानसिक शोषण करता रहा। इसी दौरान पीड़िता की कमाई के 7 लाख रुपए शादी के लिए जेवरात बनाने को लेकर ले लिए। कुछ दिन बाद जब पीड़िता ने शादी करने के लिए बोला तो बहाने बनाने लगा। एक रात खाना खाकर हम दोनों सो रहे थे तभी उक्त युवक के मोबाइल पर एक फोन आया तो पीड़िता ने रिसीव कर लिया उस पर एक महिला की आवाज आई वह पूछने लगी आप कौन हो मेरे पति कहां हैं। तब मुझे पता चला वह शादीशुदा हैं और उसके दो बच्चे भी हैं। और मुझे अविवाहित बता रहा था। जिस बात को लेकर हम दोनों में विवाद हो गया। और वह शादी करने से मना करने लगा। जब मुझ प्रार्थिया ने शादी के जेवरात बनाने के लिए दिए 7 लाख रुपये बापिस मांगे तो फोन पे पर डेढ़ लाख रुपये वापिस दे दिए। इसके बाद उक्त युवक पीड़िता से न तो मुझ से शादी कर रहा हैं और न ही उसके बाकी के रुपये बापिस कर रहा हैं। और तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल करके अवैध धंदे के लिए प्रताणित कर रहा हैं। जब पीड़िता के घरवालों को इस मामले का पता चला तो वह नाराज हो गए। पीड़ित युवती ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.