तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

झांसी : मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह हादसा ग्राम वमनुआं के पास हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रामकेश पुत्र कनई (उम्र लगभग 20 वर्ष), निवासी ग्राम सरसैंड़ा, थाना गुरसरांय के रूप में हुई है। रामकेश मंगलवार को किसी कार्य से ग्राम सेंदरी गया था। दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे जब वह सेंदरी से वापस अपने गांव लौट रहा था और ग्राम वमनुआं, टहरौली के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (MP 71 ZA 7036) ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामकेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही टहरौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है। मृतक रामकेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

रिपोर्टर : धीरेंद्र सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.