सुखनई नदी में 35 वर्षीय युवक के डूब जाने से मचा कोहराम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची

झांसी : मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र से निकली हुई सुख नई नदी में आज एक लगभग 35 साल के युवक के डूब जाने से कोहराम मच गया। तो वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ की टीम भी नदी में डूबे ही हुए युवक को खोजने के प्रयास में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक मऊ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी क्षेत्र रानीपुर के गांव लुहर गांव में रहने वाला मुकेश बरार पुत्र जयराम उम्र लगभग 35 वर्ष नदी की तरफ घूमने गया था और अचानक नदी के तेज बहाव में आकर वह अपना संतुलन खो बैठा और नदी में बह गया। नदी के आसपास मौजूद कुछ लोगों के द्वारा मुकेश को नदी में बहता हुआ देखा गया। तो वही मामले से परिजनों को अवगत कराया गया। जैसे ही यह जानकारी गांव में पहुंची तो वही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए साथ ही मामले की जानकारी रानीपुर चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी निखिल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही तहसीलदार मऊरानीपुर और नायब तहसीलदार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। जिनकी मदद से नदी में खोए हुए युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार प्रकाशित किए जाने तक युवक का पता नहीं चला था। उसे खोजने का प्रयास जारी बना हुआ है। बताया गया कि मुकेश के परिवार में पत्नी और मां के साथ तीन बच्चे भी हैं जिनकी जिम्मेदारी मुकेश पर ही थी।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.