बिना फिटनेस वाहन मिलने पर विद्यालय होंगे जिम्मेदार,दुर्घटना होने पर होगा मुकदमा दर्ज

झांसी : आज कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन। जिलाधिकारी ने बैठक मे समीक्षा के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों/ प्रधानाचार्यों एवं स्कूल प्रबंधकों को उनके कर्त्तव्यों का बोध कराया और कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक/बच्चे का जीवन महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से संबंधित निर्दिष्ट मानकों का सख्ती से अनुपालन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधक यह प्रमाणित करें कि कोई भी बच्चा बिना लाइसेंस के वाहन से स्कूल नहीं आएगा,यदि स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाने के दौरान यदि दुर्घटना होती है तो अभिभावक /प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रधानाचार्य एवं उपस्थित अध्यापकों को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि लगातार बच्चों की सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों के क्रम में अब तक क्या कार्रवाई की गई है की जानकारी ली और की गई कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा कि यदि बच्चा यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्कूल आता है तो तत्काल अभिभावक को नोटिस के माध्यम से जानकारी दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने ई-रिक्शा के माध्यम से आने वाले बच्चों की लिस्टिंग करते हुए अभिभावक को जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को सुरक्षित किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए रोस्टर बनाते हुए रैंडमली जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की बिना फिटनेस के स्कूल वाहन यदि संचालित होता है तो इसकी सीधी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी। इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त होने पर एफआईआर दर्ज होगी। जनपद में रोड किनारे संचालित हो रहे स्कूल एवं कॉलेजों में बच्चों की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों पर स्ट्रेप्स लगा कर बच्चों को सुरक्षित करने की निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद की यातायात व्यवस्था पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाकर स्ट्रीट वेंडर द्वारा सड़क जाम करते हुए लोगों को आने जाने में जो असुविधा होती है उस पर चालान काटे जाने के निर्देश दिए, यह अभियान रात 09 बजे विशेष रूप से संचालित करने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिना हेलमेट पहना सीट। बेल्ट के वाहन चलाने वालों का भी चालान काटे। जाने के लिए शहर के अंदर विशेष। रूप से अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एनएचएआई झाँसी-उरई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए लगातार हो रहे एक्सीडेंट पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने ब्लैक स्पॉट पर "दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र" साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि जनपद में जहां पर भी दुर्घटना हो रही है वहाँ सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया की जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।इसके अंतर्गत स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है ताकि सभी का स्थाई निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया की धन राशि प्राप्त होते ही समस्त ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि स्थायी निस्तारण हेतु कार्य प्रगति पर है।
कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ एस0के0 अग्रवाल ने बताया कि जनपद में विभाग द्वारा लगातार बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बसों की आयु पूर्ण हो गई है सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है।यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय,अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिला अधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे योगेन्द्र कुमार, सचिव जेडीए श्रीमती उपमा पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, एसडीएम सदर गोपेश तिवारी,एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, एआरटीओ एस के अग्रवाल,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा, एनएचएआई से रंजन सिंह सहित विभिन्न स्कूलों से आये स्कूल प्रबंधक/प्रधानाचार्य,बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.