सीडीओ ने दिये भूजल सप्ताह मनाने के निर्देश

झांसी : मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वृहद स्तर पर भूजल सप्ताह मनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई के बीच भूजल सप्ताह मनाया जाता है। इसबार जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित थीम पर भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है। भूजल का संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, इसलिए भूजल सप्ताह में ग्राम पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को भूजल संरक्षण एवं संचयन के प्रति जागरूक किया जाए।  बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, श्रम एवं रोजगार उपायुक्त शेखर श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, लद्यु सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता  मनवेन्द्र सिंह एवं सहायक अभियन्ता महेश चंद बदानी, बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल सागर, भूगर्भ जल विभाग के नोडल अधिकारी मनीष कुमार कन्नौजिया, सहायक भू-भौतिकविद आकाश दीप, जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद श्रीवास्तव सहित उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।        

 

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.