रंगों से कलाकृतियां उकेर दिया "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" का संदेश

झाँसी : रंगों के माध्यम से बच्चों ने पेपर पर अपनी भावनाओं और कल्पनाओं को उकेर भूजल का महत्व समझाया। मौका था भूजल सप्ताह के तीसरे दिन आयोजित चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता का।“जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर एक ओर जहां चित्रों के जरिए भूजल का महत्व समझाया तो वहीं, भूजल संरक्षण, भूजल संचयन और उसके कुशल प्रबंधन विषय पर निबन्ध लिख पानी बचाने का संदेश दिया। भूगर्भ जल विभाग की ओर से शिवाजी नगर स्थित काॅलेज में जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित थीम पर चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काॅलेज के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, उप प्रधानाचार्य श्रीमती अमृता गावड़े, भूगर्भ जल विभाग के नोडल अधिकारी मनीष कुमार कन्नौजिया एवं हाइड्रोलाजिस्ट भारत दीप ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

भूजल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने कहा कि भूजल सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों को भूजल के महत्व के बारे में जागरूक करने के साथ भूजल संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। सप्ताह के माध्यम से लोगों को भूजल के जिम्मेदार उपयोग, प्रबंधन और संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। नोडल अधिकारी मनीष कुमार कन्नौजिया ने भूजल संरक्षण के उपायों को विस्तार से बताते हुए कहा कि पानी के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पानी बचाने की इस मुहिम में न केवल बड़े बल्कि बच्चे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भूजल सप्ताह के अंतिम दिन 22 जुलाई को प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तिृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। 
इस मौके पर भूगर्भ जल विभाग के सहायक भू-भौतिकविद आकाश दीप, आईईसी एक्सपर्ट मोहम्मद  हैदर, श्रीमती राखी वर्मा, देवेन्द्र कुमार रायकवार, शोभित कुमार, राजकुमार,  शेर सिंह, हरि सिंह एवं लखन लाल, सहित भूगर्भ जल विभाग के समस्त लोग उपस्थित रहे।

 


रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.