बीएलओ करेंगे घर-घर सर्वे का कार्य, सेवानिवृत /स्थानांतरित हो कर गये मतदाताओं के नामों पर कार्यवाही करने के निर्देश

झांसी : आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कैन्टोनमेंट एरिया से अच्छाादित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की शुद्धता के परिप्रेक्ष्य में सम्बन्धित कैन्टोनमेंट एरिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित ई०आर०ओ०/ए०ई०आर०ओ०, बी०एल०ओ० / सुपरवाइजर के साथ बैठक नवीन सभागार, कलैक्ट्रेट झांसी में आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने उपस्थित समस्त ईआरओ/एईआरओ/ बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि उक्त कैन्टोनमेंट क्षेत्र के सभी बूथों के मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त जो मतदाता सेवानिवृत्त अथवा स्थानांतरित हो गए हैं। उनका नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मतदाता सूची से नाम हटाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतदाता सूची से नाम काट ने से पूर्व सत्यापन करें,नोटिस चस्पा करें और संतुष्ट होने के बाद ही मतदाता सूची से नाम विलोपन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि स्वच्छ निर्वाचन के लिए शुद्ध और पारदर्शी मतदाता सूची का होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कैन्टोनमेंट एरिया से आच्छादित जनपद की 222-बबीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है जिसमें कैन्ट बोर्ड, झांसी के 11 मतदेय स्थल एवं कैन्ट बोर्ड बबीना के 13 मतदेय स्थल है।कैन्टोनमेंट एरिया से आच्छादित बूथों हेतु नियुक्त बी०एल०ओ० द्वारा दिनांक 25 जुलाई से 30 जुलाई 2025 के मध्य घर-घर सर्वे का कार्य पूर्ण कराया जाना तथा सर्वे के दौरान सेवानिवृत / स्थानान्तरित होकर अन्य जगह पर चले गए मतदाताओं के नामों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चितकी जाए। उन्होंने उपस्थित बीएलओ से कहा कि सर्वे के दौरान यदि कोई अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है तो नियमानुसार उसका नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही अवश्य की जाए । जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैन्टोनमेंट बोर्ड, झांसी व बबीना के द्वारा केन्ट एरिया में बी०एल०ओ० द्वारा किये जाने वाले घर-घर सर्वे में अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि बी०एल०ओ० के साथ किसी छावनी प्राधिकारी कर्मचारी को नामित किया जाय अथवा केन्ट एरिया में भ्रमण हेतु बी०एल०ओ० को नियत अबधि हेतु अस्थायी परिचय पत्र जारी किया जाये ताकि बी०एल०ओ० कैन्ट एरिया में घर-घर जाकर आसानी से सर्वे की कार्यवाही पूर्ण कर सकें। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान बी०एल०ओ० कार्यों के निरीक्षण हेतु ई०आर०ओ० के निर्देशन में सभी ए०ई०आर०ओ० द्वारा एक-एक दिन क्षेत्र का भ्रमण किया जाना सुनिश्चित करें।जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने मतदाता सूची मे नाम सम्मिलित करने एवं संशोधन इत्यादि के लिए प्रयोग में जाये जाने वाले फार्मो की जानकारी देते हुए बताया कि (1)-प्रारूप-6 (नाम सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन का प्रारूप),(2)-प्रारूप-7 (नाम हटाये जाने हेतु आवेदन का प्रारूप),(3)-प्रारूप-8 (नाम संशोधन व वि०स०क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तण किये जाने हेतु एवं डुप्लीकेट इपिक बनवाने हेतु आवेदन का प्रारूप),(4)-प्रारूप-6क (विदेश में रहने वाले जनपद के नागरिकों के नाम सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन का प्रारूप) का प्रयोग किया जा सकता है इसके अतिरिक्त उन्होंने मतदाता सूची में नाम सम्मिलित एवं संशोधन इत्यादि के लिए भारत निर्वाचन आयोग की निम्न वेबसाइड व ऐप का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन संबंधी सेवाये प्राप्त कर सकते हैं-https://voters.eci.gov.in व https://ceouttarpradesh.nic.in एवं Voters Helpline app जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुद्ध और पारदर्शी मतदाता सूची बनाए जाने के दृष्टिगत ई०आर०ओ० मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबीना / झांसी कैन्ट से समन्वय स्थापित करते हुए घर-घर सर्वे की कार्यवाही पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर सीडीओ जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, सीओ कैंट अभिषेक आजाद, उपजिलाधिकारी मोंठ अवनीश तिवारी, प्रधान सहायक आर के पाल सहित समस्त ईआरओ,एईआरओ बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.