वार्षिक निरीक्षण के बाद एसएसपी ने पत्नी के साथ कांवरियो पर की पुष्प वर्षा

झांसी : मऊरानीपुर कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के बाद एसएसपी ने पत्नी के साथ कांवरियो पर पुष्प वर्षा की। साथ ही प्राचीन केदारेश्वर के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति विगत दिवस की देर शाम मऊरानीपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने केदारेश्वर मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ पत्नी के साथ भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की। वही मऊरानीपुर कोतवाली पहुँचकर क्षेत्र के चौकीदारों से मुलाकात कर उन्हें टॉर्च और छाता वितरित किये। इसके साथ ही एसएसपी ने अपनी पत्नी के साथ कांवर लेकर जा रहे कांवरियों के ऊपर पुष्प वर्षा की। थाने के निरीक्षण दौरान एसएसपी ने बताया कि आज उनका वार्षिक निरीक्षण था। इसके साथ ही कांवर यात्रा को लेकर रूट के बारे में चर्चा की। इसके साथ थाने का निरीक्षण कर उन्होंने संतोष व्यक्त किया,वही उन्होंने कहा कि कुछ खामियां भी है जिसको सुधार को लेकर उन्होंने निर्देश दिए हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी अजय कुमार, सीओ मनोज कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी विद्या सागर सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्टर : संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.