शिव भोलेनाथ पर समर्पित हुई चार शिव शक्तियां

झांसी - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोहल्ला गाँधी गंज मऊरानीपुर मे स्थित विश्व शांति भवन आश्रम के द्वारा कुंज बिहारी पैलेस मऊरानीपुर मे एक दिव्य अलौकिक विवाह का बधाई समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मऊरानीपुर आश्रम से बी के रेखा दीदी, एवं बी के वर्दानी दीदी समर्पित हुई, गुरस् राय आश्रम से बी के कल्याणी दीदी समर्पित हुई जिन्होंने इंटर मीडियत मे गुरस् राय मे टॉप किया। बरुआ सागर से बी के आरती दीदी समर्पित हुई। ये चारों बहने कोई साधारण कन्याएं नहीं है ये बहने पडाई मे ग्रेजुएट है। ये हर कला मे पारंगत है। हर क्षेत्र होशियार है और परफेक्ट है। ये विश्व सेवा के लिए समर्पित हुई है भारत को स्वर्णिम भारत बनाने के लिए मानव मात्र को दुःख अशन्ति से मुक्त कर उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए। समर्पित जीवन का अर्थ समझाते हुए दिल्ली ओ आर सी मे समर्पित रूप से सेवाएं दे रहे राजयोगी बी के भगवान् भाई जी ने बताया समर्पित अर्थात तन मन, श्वास संकल्प से समर्पित समर्पित अर्थात प्रभु को अर्पित उनकी श्रीमद् अनुसार अपना हर कार्य करना शिव भोलेनाथ जहां बिठाये जो खिलाए जिस हाल में भी रखें हम खुशहाल हैं क्योंकि यह पूरा जीवन उनको समर्पित किया है समर्पित माना मनमत परमत से मुक्त । जीवन में केवल शुभ चिंतन करना और शुभचिंतक बनकर रहना। शुभचिंतक माना हर एक के प्रति शुभ सोचना एवं सब के प्रति शुभकामना रखना कल्याण की भावना रखना। इसी बीच बुंदेलखंड सुप्रसिद्ध रामजी सुंदरकांड राम जी भाई जी के द्वारा बहुत सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया गया एवं छोटे-छोटे बाल कलाकारों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम बहुत अद्भुत रहा बहनों के द्वारा शिव भोले नाथ को वरमाला पहनकर एवं उनके साथ फेरे लेकर बहनों ने अपना जीवन शिव भोलेनाथ को समर्पित किया एवं सात फेरों के सात वचन लिए कि जीवन में सदा उनके ही बन के रहेगी और हर एक बुराई से अपने आप को बचा कर रखेगी। मऊ रानीपुर केंद्र प्रभारी बी के चित्रा दीदी ने कहा। मुझे बहुत खुशी है। चार बहने विश्व सेवा के लिए समर्पित हुए हैं उन्होंने सभी बहनो को आशीर्वाद और दुआएं देते हुए कहा ये कन्याये सदा आगे बड़े खूब सेवा कर अपने भाग्य को श्रेष्ठ बनाएं उन्होंने कहा किस्मत की ये धनी है जो शिव बाबा की बनी है यह सरस्वती यह दुर्गा है ये मां लक्ष्मी है। गुरस् राय केंद्र प्रभारी बी के कविता दीदी ने चारों बहनो को बधाईया देते हुए कहा। ये वो दिव्य कन्याएं हैं जो पूरा जीवन ब्रह्मचर्य का पालन कर अपने जीवन को ज्ञान गुणों से सजाकर सारे विश्व को रोशन करने का कार्य करती है जिनको हम शिव शक्ति कहते हैं जो मंदिर में पूजी जाती हैं यह वह चैतन्य देवियां हैं जो अभी देखने में साधारण है लेकिन वास्तव में शक्ति स्वरुप है सच्ची-सच्ची पर्वतीया हैं जो शिव को समर्पित हुयी है। बरुआ सागर केंद्र प्रभारी बी के उमा दीदी जी ने कहा। की वो मात पिता भी कितने भाग्य शाली जिन्होंने अपना दामाद जगत नियंता परमपिता परमात्मा को चुना है। उन्होंने हँसी खुशी कर दो विदा तुमारी बेटी राज करे। इस गीत पर नृत्य कर अपनी भावनाओ को व्यक्त किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि श्रीवास जी ने कहा कि ये दिदिया ही सच्ची देवियाँ है जो हमे जीवन जीने की कला सिखाती है हमारे जीवन को खुशहाल बनाती हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल सर जी ,श्री मति राधा अग्रवाल महिला व्यापार अध्यक्ष,श्रीमती शिखा आर्य जी ,प्रीति अग्रवाल ने भी अपने मन के उदगार् व्यक्त किये और कार्यक्रम की बहुत-बहुत बधाइयां दी। कार्यक्रम कि शुरुआत शिव भोलेनाथ और शिव शक्तियों की भव्य शोभा यात्रा से की गयी,जिसका स्वागत पूरे मऊ रानीपुर वासियों ने दिल खोलकर किया इस कार्यक्रम मे मऊरानीपुर के समस्त भाई, बहने एवं गुरस् राय,बरुआ सागर, टहरौली, जिला निवाड़ी ,गरौठा, टेहरका के भाई बहन है एवं चारों बहनों की परिजन उपस्थित रहे। ललितपुर से बी के रूबी दीदी एवं, बी के पूजा दीदी, टहरौली केंद्र प्रभारी बीके पूजा दीदी कटेरा केंद्र प्रभारी बीके रचना दीदी निवाड़ी केंद्र प्रभारी बी के रचना दीदी बीके विद्या दीदी बीके दीक्षा दीदी बीके मोहिनी दीदी बीके प्रिंसी दीदी ,कैप्टन मूलचंद बाबूजी,ग्यासी भाई,आलोक भाई,दीपक भाई,अरविंद भाई,प्रकाश भाई,गोविंद्र ठेकेदार,भरत भाई,सीताराम भाई,प्रदीप भाई, दयाराम भाई,कल्याण भाई,अशोक भाई,शिवकुमार् भाई,हरिदास भाई,सुरेश भाई,महेश भाई,रवि भाई, हरि सिंह भाई,ज्ञानेश भाई,विनोद भाई,सभी सेवाधारी भाई और बहने उपस्थित रहे । उन्होंने सभी आये हुए मेहमानों को ब्रह्मा भोजन खिलाया एवं नौगांव के भाई-बहन सहित इस दिव्य अलौकिक शिव शक्तियों का विवाह देखने उमडा जन सैलाव।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.