हेड बॉय हर्षवर्धन सिंह और रिया यादव हेड गर्ल बनी

झांसी : आज ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में नए विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हर्षवर्धन सिंह को हेड बॉय और हेड गर्ल रिया यादव को चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसमें स्पोर्ट्स कैप्टन आलेख और स्पोर्ट्स गर्ल कैप्टेन अनन्या तिवारी बनी सांस्कृतिक कैप्टेन नव्या यादव और सांस्कृतिक वाईस कैप्टन चंचल कंचन बने स्काउट गाइड कैप्टन डॉली और वाईस कैप्टेन सूर्यांश बने और कला कैप्टन गरिमा और वाईस कैप्टेन अर्पित बने गाइड कैप्टन आयुष और बॉयस कैप्टन आयुषी। रेड हाउस कैप्टन कृश नामदेव और बॉयस कैप्टन पूर्वी सिंह अंतरा सिंह बनी ब्लू हाउस कैप्टनऔर अक़ूल बने । ग्रीन हाउस कैप्टन सवन यादव और रौनक साहू बने येलो हाउस कैप्टन श्रेया तिवारी और आदित्य बने।प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह ने शपथ शपथ दिलायी संचालन मृदुला रोड़नी ने किया इत्यादि मौजूद रहे । उमेश पटेल , शिवम् कुमार,प्रशांत सिंह ,प्रसांत साहू , आसिफ़ ख़ान ,सचिन विश्वकर्मा ,और अर्पित सोनी रहे । आभार व्यक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह ने किया ।
No Previous Comments found.