बॉलीवुड अभिनेत्री ने बल्लभ भाई पटेल की शिक्षा पर की टिप्पणी, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने दिया ज्ञापन

झांसी : अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बुंदेलखंड अध्यक्ष अवधेश निरंजन के आवाहन पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से राज्यपाल को दिया गया जिसमें बी जे पी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने महमूदाबाद सीतापुर उ प्र मे आयोजित एक कार्यक्रम मे संवाददाता वार्ता के दौरान आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की शिक्षा को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि पटेल को देश का प्रथम प्रधानमंत्री इसलिए नहीं बनाया था क्योंकि उनको ठीक से अंग्रेजी नहीं आती थी। कंगना जैसी बॉलीवुड की बदनाम कलाकार द्वारा दिए गए इस आपत्तिजनक बयान को लेकर पूरे देश के कुर्मी समाज के लोगो ने गहरा आक्रोश जताया है। इनको यह जानकारी नहीं है कि पटेल 1910 से 1913 के मध्य लंदन के मिडिल टेंपल इन कॉलेज से डिग्री ही नहीं लिया था बल्कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके 36 महीने के कानून के कोर्स को 30 दिन मे ही पूरा कर लिया था।
इसी प्रकार जनपद बांदा के जिलापंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल को उनका पक्ष सुने बिना सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा एकपक्षीय जांच करते हुए शासन को गलत रिपोर्ट प्रेषित कर षडयंत्र के तहत फसाया गया है। जबकि जिलापंचायत अध्यक्ष की जिले के किसी भी नीलामी बैठक में कोई भूमिका नहीं होती है। जबकि उक्त प्रक्रिया मे शासन के नियमानुसार तीन सदस्यीय समिति का गठन होता है। इनके द्वारा अंतिम निर्णय लेने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के हस्ताक्षर होते है। ऐसी स्थिति मे किसी भी प्रकार के गबन होने पर अध्यक्ष को दोषी ठहराना सरासर अनुचित है। सब कुछ नियमानुसार एवं पारदर्शी होने के बावजूद इसमें सदर विधायक द्वारा जबरजस्ती दबाव डालने पर जिला प्रशासन ने उक्त मामले मे हेरा फेरी करके अध्यक्ष को जबरजस्ती फंसा रहा है। रजनीश गंगवार अध्यापक एम जी एम इंटर कॉलेज बहेड़ी जनपद बरेली मे हिंदी के एक विद्वान शिक्षक,साहित्यकार एवं कवि के रूप मे कार्यरत है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के कारण स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर एवं इन एस एस कार्यक्रम अधिकारी के रूप मे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। उनकी कविता मानवता एवं नैतिक शिक्षा के साथ समालोचनात्मक भाव है। वह हाई स्कूल के छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है जो कि सभी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इनकी कविता मे अंधविश्वास एवं पाखंडवाद के खिलाफ विद्यार्थियों के प्रति जागरूकता का भाव है जो कि विद्यार्थियों के लिए अतिआवश्यक है। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने मांग की है कि उपरोक्त तीनों प्रकरणों पर गहराई से विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करवाने की कृपा करे। अगर तीनों प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही नहीं होती है तो अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा पूरे प्रदेश मे सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए वाद्य होगी।
ज्ञापन के दौरान डॉ आर बी कटियार, गुलजारीलाल निरंजन, एड मलखान सिंह ,पूरन आचार्य सूबेदार एन डी पटेल,फूलचंद सचान जगरूप सचान,धर्मेश पटेल, ज्ञान प्रकाश गौर भानु प्रताप सिंह मीरा निरंजन,अवधेश कुमारी,मधुकर निरंजन, सुभाष पटेल,हर्षित पटेल कुलदीप पटेल, आलोक सिंह निरंजन, नारायण दास पटेल ,बबलू ,महिपाल माता प्रसाद पटेल, रामू विशाल सिंह, पवन पटेल, नरेंद्र कुमार ,अमर सिंह विनोद कुमार , मधुकर आदित्य सिंह सुनील कुमार जितेंद्र पटेल अमर सिंह,हिमांसू पटेल ,सतीश पटेल ,नरेंद्र पटेल,आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.