सिविल डिफेंस कोर झांसी की आकस्मिक बैठक संपन्न

झांसी :  सिविल डिफेन्स कोर, झांसी की आकस्मिक बैठक प्रभारी उप नियंत्रक/ वरि. सहायक उप नियंत्रक सुनील कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं चीफ वार्डन/कमाण्डिंग आफिसर आनन्द कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में सिविल डिफेन्स के सभागार मे आयोजित की गई जिसमें होमगार्ड एवं सिविल डिफेन्स राज्य मंत्री के दिनांक 25 जुलाई को झांसी आगमन पर समस्त वार्डन वालण्टियर्स के साथ ली जाने वाली बैठक एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। वृहद स्तर पर आयोजित बैठक में सिविल डिफेन्स कोर कोतवाली एवं नगरा प्रभाग के समस्त फायर फाइटर्स, सेक्टर वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन, पोस्ट वार्डन, स्टाफ आफिसर, घटना नियंत्रण अधिकारी, डिप्टी डिवीजनल वार्डन,,डिवीजनल वार्डन (आरक्षित सहित), डिप्टी चीफ वार्डन, चीफ वार्डन एवं सिविल डिफेन्स के अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। 

बैठक में डिवीजनल वार्डन - कोतवाली प्रखण्ड विनय सिजरिया, नगरा प्रखण्ड भूपेंद्र पाल खत्री, आरक्षित अतुल अग्रवाल किलपन, डिप्टी डिवीजनल वार्डन संदीप गुप्ता, घटना नियंत्रण अधिकारी - अंकुर बंट्टा, जगमोहन लाल कश्यप, पोस्ट वार्डन्स - पियूष शर्मा, जुगल किशोर कुशवाहा, राकेश विश्वकर्मा, मुहम्म्द फैजान एवं संजय सिंह गोर उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.