लहचूरा थाना क्षेत्र में नाले में बहे दो चरवाहे,रातभर तलाश के बाद एक शव बरामद दूसरे की तलाश जारी

झांसी - लहचूरा थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां गरौठा तहसील के अंतर्गत सोनकपुरा गांव के पास बह रहे एक उफनाते नाले में दो चरवाहों के बह जाने की सूचना है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात तक प्रशासन और गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी रही, लेकिन दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनकपुरा गांव के मजरे में रहने वाले गौरीशंकर पाल पुत्र हरिदयाल एवं मंगल अहिरवार पुत्र गोले रोज की तरह पशु चराने गए थे। इसी दौरान गांव से निकले एक नाले में पानी का बहाव तेज था, जिसमें दोनों बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा, उप जिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर मनोज सिंह एवं अन्य अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम गरौठा ने बताया कि "गोताखोरों की मदद से रात को तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो दोनों युवकों को खोजने का पुनः प्रयास करेगी।"सुबह नाले में बह हुए दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ तो वही दूसरे की तलाश जारी बनी हुई है।

रिपोर्टर - संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.