जन-जन ने ठाना है, विश्व से एड्स मिटाना है,एड्स के प्रति जागरूक करने हेतु किया आह्वान

झांसी - उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार एवं दिशा टीम की अगुवाई में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने हेतु बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी के रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य प्रो0 टी0के0शर्मा की अध्यक्षता में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया।
प्राचार्य, बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी प्रो0 टी0के0शर्मा ने रैली का शुभारम्भ किया, जिसके तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से रैली निकाल कर आस-पास के क्षेत्रों में (गोविंद चौराहा, मढ़िया मुहल्ला एवं खुशीपुरा बस्ती में) एड्स के प्रति जन-जन को जागरूक करने हेतु आह्वान किया कि "जन-जन ने ठाना है, विश्व से एड्स मिटाना है"।
अनिल कुमार गुप्ता सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर द्वारा बताया गया कि एड्स से बचाव और लोगों की समझ एड्स के प्रति कैसे विकसित की जाये इस पर उन्होनें जन-जन को जागरूक किया। रितु पाण्डेय सी.पी.एम. दिशा क्लस्टर द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए यह कहा गया कि हमारे देश का भविष्य युवा पीढ़ी है, अतः उन्हें एड्स जैसी भयानक बीमारियों की जकड़न में नहीं फंसना चाहिए और इससे किस तरह पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे इसके उपाय भी बताये गये। एचआईवी/एड्स के कारणों एवं बचावों को लेकर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण ने भी रैली में प्रतिभाग किया। रैली का समन्वय डाॅ0 सिप्पी दासानी ने किया।
जागरूकता रैली में शैलेन्द्र यादव, अमित सक्सेना, दिशा क्लस्टर, झाँसी, प्रो0 किशोर कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 डी.डी.गुप्ता, प्रो0अनिल कुमार, प्रो0 के.एम.अग्रवाल, डाॅ0 आनंद प्रकाश सिंह, डाॅ0 सर्वेश अस्थाना, डाॅ0 अनिल वाजपेयी, डाॅ0 शिवम वाजपेयी, डाॅ0 राजेश तोमर, शिवम श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.