स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कर्मचारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन

झांसी : स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ झाँसी के जिलाध्यक्ष धीरज चंडारिया के नेतत्व में जिलाधिकारी झाँसी कों ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में अवगत कराया गया की नगर निगम कार्यालय कैम्पस के पीछे नेशनल हाफ़िज़ शिद्दीकी स्कूल के पास कई वर्षों सें सैकड़ो गरीब परिवार के व्यक्तियों के घर किन्ही आदेशानुसार खाली कराये जा रहै हैं जबकि वह व्यक्ति कई वर्षों पीढ़ियों सें रह रहै हैं कई व्यक्ति मजदूरी कर बड़ी मुश्किल सें अपने परिवार का पालन-पोषण कर पा रहै हैं ऐसे बरसात के मौसम में उक्त परिवारों कों बेघर करना अन्याय हैं कई छोटे-छोटे बच्चे हैं उनका क्या होगा! संघ द्वारा जिलाधिकारी कों पत्र के माध्यम सें उक्त घरो कों ना खाली कराने की मांग की गई जिलाध्यक्ष नें बैठक में कहा की संगठन उक्त परिवारों की मुश्किल की घड़ी में उनके साथ खड़ा हैं! प्रतिनिधि मंडल में नगर अध्यक्ष अशोक करोसिया.जिलाध्यक्ष धीरज चंडारिया.उपाध्यक्ष बब्लू गाँचले.मंडल अध्यक्ष लखनलाल उस्ताद.प्रभारी संजय चौहान.नरेश चौधरी.चंदप्रकाश माते.धर्मेंद्र नारवे हवलदार. सुभाष कुमार.नितिन.श्रीकांत.आदि उपस्थित रहै।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.