बैंक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करें कि केवल एक क्लिक पर जरूरतमंद उद्यमी को मिलें ऋण- जिलाधिकारी

झांसी : पंजाब नैशनल बैंक, झांसी मंडल द्वारा विकास भवन सभागार, झांसी में एम.एस.एम.ई. ऋण आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा किया गया। इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी एवं पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय से पधारे हुए महाप्रबंधक पवन सिंह की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने पंजाब नैशनल बैंक के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि बैंकों को इस तरह का प्लेटफार्म तैयार करना चाहिए कि केवल एक क्लिक से जरूरतमंद उद्यमी को उनकी आवश्यकतानुसार ऋण प्राप्त हो सकें तभी सभी सरकारी बैंक, निजी क्षेत्रों के बैंकों से प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे। सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले यह बैंको को सुनिश्चित करना चाहिए। पंजाब नेशनल बैंक झांसी मंडल प्रमुख राजकुमार ने अपने वक्तव्य में बैंक के विजन को बताते हुए कहा कि MSME भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह न केवल करोड़ों लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं, बल्कि "Make in India" और "Vocal for Local" जैसे अभियानों को भी मजबूती प्रदान करते हैं। आज भारत में लगभग 6.3 करोड़ MSME हैं, जो देश की GDP में लगभग 30% और निर्यात का 48% योगदान देते हैं। हमारा पंजाब नैशनल बैंक हमेशा उन MSME उद्यमियों के लिए तैयार रहता है "जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सी.एम. युवा तथा अन्य स्वरोजगार योजनाओं के तहत दिए गए ऋणों के लिए प्रशंसा करते हुए आह्वान किया कि सभी लाभार्थियों को सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण सुविधा प्राप्त हो।
उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने पंजाब नेशनल बैंक की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बैंक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हमेशा अग्रणी रहता है और इसे निरंतर रूप से बनाए रखने की अपील भी की।प्रधान कार्यालय से पधारे हुए महाप्रबंधक पवन सिंह ने बैंक के विजन को रखते हुए कहा कि हमारा बैंक सभी ऋण उत्पादों को डिजीटल रूप देकर ग्राहकों को कम से कम समय में ऋण सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है और अपने प्रयासों में निरंतर सकारात्मक रूप से वृद्धि कर रहा है।
मंडल प्रमुख झांसी राजकुमार ने मुख्य अतिथि सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि केवल झांसी जिले में ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 195 युवाओं को 7.42 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2025-26 में 158 युवाओं को 5.47 करोड़ तथा अंतिम 07 दिनों में 93 लाभार्थियों को 3.44 के ऋण पंजाब नैशनल बैंक ने प्रदान किए हैं।
मण्डल प्रमुख ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 329 लाभार्थियों को 3.09 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 44 लाभार्थियों को 40 लाख के ऋण हमारे बैंक ने केवल झांसी जिले में पंजाब नैशनल बैंक ने प्रदान किए हैं। इसी के साथ ही हमारे बैंक ने सरकार की सभी महत्वपूर्ण योज़नाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, तथा स्वनिधि ऋण योजना में अधिकतम लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की हैं और इसके लिए हमारा बैंक निरंतर प्रयासरत है। इसके साथ ही सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण सोलर योजना के अंतर्गत भी वित्तीय वर्ष 2024-25 में 288 लाभार्थियों को 5.09 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2025-26 में 276 लाभार्थियों को 4.95 करोड़ तथा अंतिम 07 दिनों में 93 लाभार्थियों को लगभग 44 लाख के ऋण हमारे बैंक ने प्रदान किए हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा श्री पीताम्बरा बुक्स प्रा. लिमिटेड, झांसी कैंसर सेंटर सहित झांसी जिले के कुल 115 लाभार्थियों को लगभग 81 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
मंडल प्रमुख राजकुमार ने अवगत कराया कि इस आयोजन में मंडल झांसी के अंतर्गत सी.एम. युवा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ.डी.ओ.पी. सहित सभी सरकारी योजनाओं के 166 लाभार्थियों को 108 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस आयोजन में झांसी जिले के प्रतिष्ठित उद्यमी पीताम्बरा बुक्स प्रा.लि. और झांसी कैंसर सेंटर प्रमुख, सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित मंडल प्रमुख राज कुमार, उप मंडल प्रमुख धीरेन्द्र कुमार शशि, मनीष राय, सहायक महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक गण कमलेश सरन, शोभित खरे, भारतेंदु सिंह बघेल, राहुल गौतम, जगजीवन राम सोनी, पुनीत कुमार सिंह, नरेश प्रसाद, सुनील दत्त, कुमार गौरव, चन्दन नायक तथा अग्रणी जिला प्रबंधक, अजय शर्मा और झांसी जिले की सभी शाखाओं के शाखा प्रमुख और मंडल कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन जीतेंद्र कुमार अहिरवार और सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक शोभित खरे ने किया।
रिपोर्ट : अंकित साहू
No Previous Comments found.