सांसद फूलन देवी ने गलत प्रथाओं के खिलाफ संघर्ष कर महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनी : बृजेन्द्र सिंह

झासी :  समाजवादी पार्टी   जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे  पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय जीव शाह पर एक कार्यक्रम कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व अजय सूद ने फूलन देवी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा सांसद फूलन देवी ने  गलत प्रथाओं के खिलाफ संघर्ष कर  महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि  पूर्व सांसद महिलाओं की प्रेरणास्रोत स्व फूलन देवी ने अपने ऊपर हुए सितम के चलते अलग गैंग बनाकर एक साथ 22 दोषियों को मौत के घाट उतारा जिसका उन्हे कोई पक्षतावा नही हुआ। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने उन्हें आत्मसमर्पण  के लिए कहा । पूर्व मुख्यमंत्री  मुलायम सिंह यादव के सानिध्य मे आकर उन्होने राजनीति की शुरूआत की,  समाजवादी पार्टी ने जब उन्हें लोक सभा का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया तो काफ़ी हो हल्ला हुआ कि एक डाकू को संसद में पहुँचाने का रास्ता दिखाया जा रहा है। वह  दो बार सांसद  बनी  और निषाद समुदाय की एक प्रतीक के रूप में उभरी थीं। इस दौरान पूर्व मंत्री अजय सूद, अरविंद वशिष्ठ, सलीम खानजादा, मिर्जा करामत बेग, के के सिंह यादव, विश्व प्रताप सिंह, संजय पाल, दीपाली रायकवार, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, आरिफ खान, बच्चा सिंह, सोहेब मकरानी, पुष्पेन्द्र यादव, हिमांशु यादव, श्रीमती मनीशा कुशवाहा, सतीश रायकवार, अभिषेक , मनीष रायकवार, आमिर खान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव राधे लाल बौद्ध ने किया। आभार संजय पाल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.